बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा नेता श्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा राज्य सरकार पर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह असत्य, बेबुनियाद एवं मनगढ़न्त बताया है। उन्हांेने कहा कि वर्तमान में विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्ववर्ती सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर रहे व्यक्ति को बी0एस0पी0 की सरकार पर झूठे आरोप लगाने से पहले अपने गिरेहबान में झांक कर जरूर देख लेना चाहिए था।
श्री मौर्य ने कहा कि सपा मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सपा सरकार में अरबो-खरबों रूपये की लूट करने वाले तथा उस दौर में अंजाम दिए गए अनेक घोटालों में शामिल श्री शिवपाल सिंह यादव जब भ्रष्टाचार के मामलों पर बोलते हैं, तो लोग हंसते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद प्रदेश की मौजूदा सरकार के फैसलों की जांच कराने की बात करने वाले श्री यादव को पूरी ईमानदारी का परिचय देकर सबसे पहले अपनी पार्टी की सरकार के सभी घोटालों के तथ्यों को जनता के सामने रखना चाहिए।
श्री मौर्य ने कहा कि सन्तों, गुरूओं और महापुरूषों के आदर-सम्मान में बी0एस0पी0 सरकार द्वारा बनाये गये स्मारकों, संग्रहालयांे, पार्कों, प्रतिमाओं को लेकर सपा के लोगों के पेट में हमेशा दर्द बना रहता है और इसे सरकारी धन का दुरूपयोग बताने से पहले सपा के नेताओं को स्मरण करना चाहिए कि राज्य सरकार ने सरकारी खजाने का 99 प्रतिशत धन विकास कार्यों पर खर्च किया है और सिर्फ एक प्रतिशत धनराशि इन महापुरूषों के आदर-सम्मान में व्यय की गयी है। उन्होंने कहा कि सपा के नेता इस तरह के झूठे बयान देकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं। प्रदेश की जनता सपा काल में रिश्वतखोरी और सरकारी खजाने की लूट को अब तक नहीं भूली है। उन्होंने कहा कि सपा के नेता हताश होकर राज्य सरकार पर अनर्गल आरोप लगाने लगे हैं। श्री शिवपाल सिंह यादव का ताजा बयान सपा नेताओं की इसी मनोदशा का उदाहरण हैं।
श्री मौर्य ने कहा कि बी0एस0पी0 की सरकार कानून के द्वारा कानून के राज में पूरी तरह विश्वास करती है और अपना हर फैसला कानून के दायरे में रहकर ही लेती है। इसके बावजूद राज्य सरकार के विरूद्ध अपना मुंह खोलने से पहले श्री शिवपाल सिंह यादव को सपा शासनकाल के खाद्यान्न घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, दवा खरीद घोटाला, नोएडा भूमि घोटाला, एल0डी0ए0 घोटाला जैसे तमाम घोटालों को याद कर लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में खरबों रूपये कमाकर विदेशी बैंकों में जमा करने वाले श्री शिवपाल सिंह यादव को वर्तमान सरकार पर आरोप लगाने का कोई हक नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के दौरान राज्य के किसानों की खरबों रूपये की कीमती जमीन को कौड़ियों के दाम अपने पूंजीपति और धन्नासेठ आकाओं को सौप देने वाले श्री शिवपाल सिंह यादव को राज्य सरकार पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपराधीकरण के सूत्रधार सपा नेताओं पर हमेशा अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों से साठ-गांठ के आरोप लगते रहे हैं।
श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश की जनता को अब भी अच्छी तरह से याद है कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के दौरान भ्रष्टाचार, लूट-खसोट एवं धन उगाही चरम सीमा पर थी, जिसके चलते प्रदेश की जनता ने उसे सत्ता से बेदखल कर दिया था। उन्होंने कहा कि श्री यादव द्वारा राज्य सरकार के विरूद्ध लगाये गये आरोप वस्तुतः उनकी दलित विरोधी एवं जातिवादी मानसिकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के बयान से साफ जाहिर है कि पिछले दिनों प्रदेश में सपा द्वारा किये गये आन्दोलनों के दौरान जनता ने उनकी पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है इसलिए हताशा में अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतर आये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com