श्री गुप्ता को भाव-भीनी विदाई दी गई
नवागन्तुक मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र ने आज मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में श्री गुप्ता को शाल ओढ़ाकर उनके स्वस्थ एवं सुखमय भविष्य की शुभकामना दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री गुप्ता का कार्यकाल बड़ा ही अभूतपूर्व व प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने विषम व जटिल परिस्थितियों में भी बेहद धैर्य व मृदुता का परिचय देते हुये सभी अधिकारियों से अच्छा कार्य लिया है।
निवर्तमान मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा सदैव यह प्रयास किया गया की सरकार की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों व कार्यक्रमों का संचालन बेहतर ढंग से किया जाये और सहजता व शान्तिपूर्ण ढंग से अधिकारियों की क्षमता का अधिक से अधिक उपयोग किया जाये।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुझे अपने सहयोगी श्री अनूप मिश्र के कार्यों का भी भरपूर सहयोग मिला क्योंकि वे शासन में दो महत्वपूर्ण सेक्टरों के कार्यों का दायित्व सम्भाले हुये थे। उन्होंने कहा कि नये तैनात मुख्य सचिव श्री मिश्र मेरे बेहतर उत्तराधिकारी साबित होंगे, क्योंकि वह अत्यन्त सुलझे हुये व अति कुशल अधिकारी है। इन्हें बागडोर सौम्पते हुये मुझे बेहद सुखद अनुभव हो रहा है। इसके साथ ही मैं अपने निजी स्टाफ के साथ उन अधिकारियों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जो आज यहॉ उपस्थित नहीं है और उन्होंने अपनी कार्यकुशलता का पूरा श्रेय मुझे दिया। उन्होंने कहा कि अब बेहद व्यस्तता के बाद एक नया जीवन शुरू करना है और आने वाले समय में उनका प्रयास होगा कि सभी से उनका सम्पर्क बना रहे और वह लोगों की यथासम्भव मदद व मार्गदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर उन्हें प्रतीक स्वरूप स्मृति चिन्ह भेण्ट किया गया, माल्र्यापण कर भाव-भीनी विदाई दी गई है। विदाई समारोह में स्टाफ आफीसर श्री आर0डी0 पालीवाल, श्री अशोक दीक्षित, निजी सचिव श्री बसन्त बेन्जामिन, महेश जोशी, बी0बी0 सिंह, पी0सी0 मिश्र, ए0के0 बाली समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com