भारतीय किसान मजदूर फाउण्डेशन के सैकड़ो समर्थकों ने हाईकोर्ट के निर्देशों को धता बताकर सुलतानपुर जक्शन पर रेलवे ट्रैक को करीब सवा दो घण्टे तक रेलवे आवागमन को रोके रखा। जाम के दौरान रेलवे को श्रमजीवी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, इलाहाबाद-फैजाबाद सड़क मार्ग को रोकते हुए वाराणसी आउटर पर मालगाड़ी तथा स्टेशन पर जौनपुर-सुलतानपुर पैसेञ्जर ट्रेन का आवागमन रोकना पड़ा।
भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय राम वर्मा के नेतृत्व में कोआपरेटिव बैंक से किसानों के भुगतान न होने, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर शहर के तिकोनिया पार्क में धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान चौक क्षेत्र में नगर कोतवाल ने हृदयराम वर्मा का कालर पकड़ कर अपमानित किया और उनके कार्यकर्ता जगत नारायण को लाठियों से मारकर लहूलुहान कर दिया। इससे किसान आक्रोशित हो उठे और सीधे सुलतानपुर जक्शन पहुंचकर रेलवे टैªक पर बैठ गए। किसानों ने अपने साथ प्रधानमन्त्री, मुख्यमन्त्री मायावती, रेल मन्त्री ममता बनर्जी के होडिंग साथ लिये हुए थे। भारी संख्या में महिलाओं ने अपने साथ लाठी व हसियां लेकर टैªक पर बैठी रही। इसकी भनक लगते ही जिला प्रशासन सकते में आ गया। पहले प्रशासन के दोयम दर्जे के अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। करीब दो घण्टे तक बात न बनी तो जिलाधिकारी डॉ. पिंकी जोवेल, पुलिस अधीक्षक गोविन्द अग्रवाल पीएसी बल व अन्य अधिकारियों के साथ रेलवे टैªक पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने किसान नेता हृदयराम वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कोआपरेटिव बैंक किसानों के जमा धन को उनकी विषम परिस्थितियों में धन न होना बता कर नहीं दे रहा है। यही नहीं शासन के दिये हुए ज्योतिबा फूले योजना का धन भी गरीब बालिकाओं को नहीं दे रहा है। जबकि बैंक अधिकारियों को वेतन व प्रशिक्षण के नाम पर प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता आदि दिया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसानों के टैªक जाम करने से करीब सवा दो घण्टे तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। इससे अन्य ट्रेनों के समय में देरी होगी।
जिलाधिकारी डॉ0 जोवेल ने उनकी मांगों को मानने का आश्वासन देने तथा पूरे प्रकरण पर बैठकर बातचीत करने का दिलासा देकर करीब सवा दो घण्टे बाद टैªक को खाली करा दिया। किसान पुन: तिकोनिया पार्क पर आकर जम गए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com