सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर का छ: सदस्यीय छात्र दल श्रीलंका में आयोजित हो रहे `एनुअल समर कैम्प´ में प्रतिभाग हेतु आज श्रीलंका रवाना हो गया। इस बाल दल के सदस्यों में गुरलीन कौर, एलेन मसीह, अंशिका तथा आस्था टण्डन शामिल हैं, जबकि छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त कर रही हैं एवं डेप्यूटी टीम लीडर के रूप में शिक्षिका श्रीमती गुञ्जन सिंह श्रीलंका रवाना हुई हैं। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह समर कैम्प यूनेस्को प्रोजेक्ट के तत्वावधान में कोलम्बो चिल्ड्रेन बुक सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसका नेतृत्व श्रीलंका के विश्वविख्यात शिक्षाविद् डा. डी. एमबालामपीटिया कर रहे हैं। यह छात्र दल 8 अप्रैल को स्वदेश लौटेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि इस समर कैम्प के दौरान सी.एम.एस. छात्र श्रीलंका की संस्कृति, सभ्यता व रहन-सहन से तो परिचित होंगे ही साथ ही साथ विश्व एकता, विश्व शान्ति तथा विश्व बन्धुत्व की भावना का भी प्रचार प्रसार करेंगे। इसके अलावा सी.एम.एस. का यह छात्र दल अपने आठ-दिवसीय श्रीलंका प्रवास के दौरान विभिन्न प्रकार के बाल साहित्य से भी परिचित होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रख्यात लेखक हेन्स क्रिस्टिन एण्ड्रसेन के जन्म दिवस 2 अप्रैल को `वल्र्ड चिल्ड्रेन बुक डे´ घोषित किया है। हेन्स विश्व के एकमात्र ऐसे लेखक हैं जिन्होंने विश्व भर के बच्चों के लिए अमूल्य पुस्तकों की रचना की हैं तथापि आपके अथक प्रयासों ने एशिया स्तर पर भावी पीढ़ी को साहित्य से रूबरू कराने में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के अन्तर्राष्ट्रीय कैम्प का प्रमुख उद्देश्य छात्रों की सोच को विस्तृत एवं विश्वव्यापी बनाना है जिससे उनमें अन्य देशों के छात्रों के साथ सांस्कृतिक, अन्र्तसांस्कृतिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय समझ विकसित हो। इस कैम्प में प्रतिभाग करने वाले छात्र विभिन्न देशों के साहित्य, संस्कृति व सभ्यता को और बेहतर तरीके से समझ पाते हैं एवं छात्रों में आपसी एकता व मैत्री भावना का संचार होता है।