नामावली का निरीक्षण एवं दावे/आपत्तियां 7 अप्रैल से 13 अप्रैल 2011 तक प्राप्त होगी
नागर निकाय निर्वाचक नामावलियों के अंशत: विस्तार पूर्वक कार्यक्रम में संशोधन किया गया है
आयोग की संशोधित अधिसूचना के अनुसार प्रारूप निर्वाचक नामावलियों का कम्प्यूटरीकरण कार्य 01 मार्च 2011 से 6 अप्रैल 2011 तक चलेगा।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ना0नि0) राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि अब अनन्तिम प्रकाशन व निरीक्षण हेत 7 अप्रैल 2011 की तारीख निर्धारित की गई है। निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे/आपत्तियां 7 अप्रैल से 13 अप्रैल 2011 तक प्राप्त की जायेगी। प्राप्त दावे/आपत्तियों का निस्तारण 14 अप्रैल से 29 अप्रैल तक किया जायेगा। पूरक सूचियों की तैयारी और कम्प्युटरीकरण 30 अप्रैल से 19 मई 2011 तक होगा।
उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (ना.नि) का अपील प्रस्तुत करने एवं अपील निस्तारण की अवधि 20 मई से 30 मई तक रखी गई है। जन सामान्य के लिए निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 1 जून 2011 को किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com