- कच्छपुरा को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित करने पर सहमति
- हस्तिशल्प वस्तुओं की उचित दर पर बिक्री एवं दरें प्रदिशZत करने के निर्देश
- मण्डलीय पर्यटन सलाहकार समिति की बैठक हर महीने होगी
आगरा की धरोहर, स्मारक,पर्यावरणीय एवं सास्कृतिक पर्यटन के विकास और अध्याित्मक धराहरों के प्रोत्साहन के सन्दर्भ में यहां पर्यटन विकास की अनेक सम्भावनांए है। पर्यटन विकास से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान और सुझावों को लागू करने के लिए शासन द्वारा गठित मण्डलीय पर्यटन सलाहकार समिति की बैठक हर महीने आयोजित करायी जायेगी। सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं का भी सक्रिय सहयोग लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। ट्रैफिक सुधार, पािर्कग, स्थलों के विकास और हरियाली (ग्रीन कवर) में बृद्वि हेतु कार्यो को वृहत अभियान के रूप में प्रभावी और परिणाम परक ढंग से लागू किया जाये।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात यहां आयुक्त सभागार में आहूत पर्यटन विकास से सम्बन्धित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में स्पीहा द्वारा दिये गये सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई। मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (डण्त्ण्ज्ण्ै) पर चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि आगरा में मैट्रो रेल के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा मांगी गई फिजीविलिटी रिपोर्ट शीघ्र ही भेजी जा रही है। एम.जी.रोड-2 को विकसित किया जा रहा है। जिस पर साइनेज लगाये जा चुके है।
बैठक में निर्देश दिये गये कि हैण्डीक्राफ्ट से सम्बन्धित वस्तुओं की बिक्री दुकानदार/शो रूम पर उचित दर पर हो और दुकान में प्रदिशZत वस्तुओं के मूल्य प्रदिशZत किये जाये। यह भी सञ्ज्ञान में लाया गया कि कुछ होटल दो तरह की दर के मीनू कार्ड देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए अलग-2 रखते है। ऐसी स्थिति में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये।
स्पीहा की ओर से प्रेम प्रंशात ने अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दियें। उन्होंने कीठम झील के आस-पास के कुछ क्षेत्र को नोटिफाइड करने , पाकोZ के विकास, बोटनिकल गार्डेन की स्थापना, वृहद वृक्षारोपण तथा रेजिडेन्ट वैलफेयर एसों0 आदि का भी सक्रिय सहयोग लेने हेतु सुझाव दिये। डी.एफ.ओ. ने बताया कि मेरा वृक्ष कार्यक्रम, विभागों तथा संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण् और सोसल फोरेप्ट्री में किये गये कार्यो के सार्थक परिणाम आये है और आगरा के ग्रीन कवर में वृद्वि हुई है। आगामी वशोZ में वृक्षारोपण की प्रस्तावित योजनाओं से अवगत कराया ।
नगर आयुक्त बताया कि दीवानी चौराहे से हरीपर्वत तक नो पािर्कंग जोन के रूप में चििन्हत किये जाने पर विचार किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अजय चौहान ने पर्यटन विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाह वटेश्वर में पर्यटन विकास की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए शासन द्वारा समिति का गठन किया गया है। हैरिटेज वॉक प्रोजेक्ट के कार्य में एन.आई.डी. अहमदाबाद का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने सञ्जय प्लेस मे एक मल्टीलेविल पािर्कंग बनाने का सुझाव दिया गया।
बैठक में ताजमहल के पीछे कछपुरा को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किये जाने पर सहमति प्रकट की गई। इसे ताज महल के पीछे कैमल सफारी परियोजना से जोडने पर सहमति प्रकट की गई। लैसर नोन मान्युमेन्टस को शहर के स्कूल एवं कारपोरेट संस्थाओं द्वारा गोद लिये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रेम प्रंशात, दयाल शरण, प्रो0 सन्त प्रकाश, राजीव नारायन, राकेश चौहान, श्री रमन, अरूण डंग, राजीव तिवारी, महात्म सिंह, रूपेश रञ्जन आदि ने भी सुझाव दिये। इस अवसर पर उप वन संरक्षक- नीरज कुमार डी.एफ.ओ. एन. के जानू, नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, अपर आयुक्त नागेन्द्र प्रताप एवं नगर निगम, प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड, उद्यान,िशक्षा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सहायक निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव ने कार्यो की आख्या प्रस्तुत की।