जनपद में बोर्ड परीक्षा चल रही हैं परीक्षार्थियों को पठन-पाठन हेतु बिजली की अति आवश्यकता है। परन्तु शायं काल व प्रात: समय बिजली का अभाव परीक्षार्थियों को अखर रही है। वैसे तो माननीय मुख्यमन्त्री उ0प्र0 शासन के जनपदीय दौरे के दौरान विकास व प्रकाश के दौड़ में विद्युतीय दबदबा रहा। परन्तु दौरा समाप्त होते ही वर्तमान शासन के बेलगाम कारिन्दे पुन: अपने पुराने ढरेZ पर आ गये। विकास खण्ड धनपतगञ्ज-बल्दीराय फीडर की स्थित यह है कि बोर्ड परीक्षा समय में शायं व प्रात: कभी भी नियमित बिजली नहीं रहती है। जिसके चलते परीक्षार्थिकयों का पाठन काय्र प्रभावित होता नज़र आ रहा है। शासनीय विभाग के लचर व्यवस्था से आहत बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा गरिमा सिंह, ज्योति, कल्पना सिंह आदि का कहना है कि नेताओं के दौरे के समय तो बिजली आठ घण्टे के जगह 18 घण्टे रहती है। परन्तु परीक्षा के समय बिजली सुबह और रात को नहीं रहती है। अभिभावक रणभद्र सिंह, अशोक सिंह, अंगूनराम तथा स्थानीय ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह, ग्राम प्रधान पीरों सरैया प्रदीप सिंह, कुटटा प्रधान गुड्डू सिंह, देहली प्रधान राम बहादुर आदि ने शासन व जनपदीय विभागीय अधिकारियों से धनपतगञ्ज व बल्दीराय फीडर से प्रात: एवं शायं काल सात-सात घण्टे बिजली की मांग की है। जिससे परीक्षार्थियों का समय से पठन-पाठन कार्य सम्पन्न होवे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com