भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरीश द्विवेदी ने 23 मार्च को प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार, मंहगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश भर में हुए धरने तथा 24 मार्च को गैस, बिजली, खाद एवं आवश्यक चीजों की किल्लत के विरूद्ध प्रदेश भर के जिला आपूर्ति कार्यालयों एवं विद्युत उपकेन्द्रो पर हुए तालाबन्दी को सफल बताया। प्रदेश भाजयुमों आध्यक्ष श्री द्विवेदी की ओर से बयान जारी करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल मिश्रा ने बताया की बसपा सरकार की तानाशाही ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली। प्रदेश सरकार चारों तरफ से धन वसूली में लगी है। उसके पास बेरोजगारों एवं नवयुवकों के लिए कोई एजेण्डा नहीं है। कमजोरों एवं दलितों की पार्टी आज गुण्डों, माफियों एवं बलात्कारियो पार्टी बन गई है। उसके गुर्गे वसूली कर रहे है। कोई भी कार्य किसी भी विभाग में बिना किसी चढ़ावे के नहीं हो रहा है।
भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष द्विवेदी ने आगे कहा है कि सरकार पुलिस के बल पर गुण्डागदीZ कर रही है उसने 23 मार्च को शान्ति पूर्वक धरना कर रहे प्रतापगढ़, फरूZखाबाद, बस्ती, गोरखपुर, सन्तकबीर नगर, आदि कई जिलों में कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की तथा मथुरा, चित्रकूट एवं सोनभद्र में पुलिस ने लाठी चार्ज किया। उन्होंने आने वाले दिनों में बसपा के खिलाफ संघर्ष को और तेज करने के लिए कहा तथा साथ ही 4 अप्रैल को होने वाले विधान सभा घेराव को 5 अप्रैल को किये जाने की सूचना दी।
विधानसभा का घेराव करने के लिए प्रदेश भर के भाजयुमों के हजारों कार्यकर्ता 5 अप्रैल को लखनऊ पंहुचेंगे। भाजयुमों आने वाले समय में उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार एवंं आतंक के खिलाफ अपने संघर्ष को और तेज करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com