एस0एफ0आई0 ने मानव संसाधन मन्त्री कपिल सिब्बल के द्वारा बी0एच0यू0, आई0टी0 को, आई0आई0टी0 बनाने का एस0एफ0आई0 छात्र संगठन ने विरोध कर पुतला फूंका।
प्रदेश अध्यक्ष शंशाक पाण्डेय ने कहा कि मा0 कपिल सिब्बल द्वारा उठाया गया। यह कदम सिर्फ मुनाफाखोरी को जन्म देगी, जो कि पूरी तरह से छात्र विरोधी कदम है। जिलाध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि देश में सरकारी कॉलेजों की संख्या बहुत कम है और जो कॉलेज हैं, उनमें भी सीटें इतनी कम है कि प्रत्येक छात्र िशक्षा को ग्रहण नहीं कर सकता है। ऐसे में आई0टी0 को बी0एच0यू0 से अलग करना छात्र विरोधी कदम है। कपिल सिब्बल जी को नये कालेजों को खुलवाना चाहिए। िशक्षा की गुणवत्ता की तरफ ध्यान देना चाहिए, जबकि ऐसा न करके उच्च शिक्षा मन्त्री मुनाफाखोरी में जुटे हुये हैं। इस तरह से संस्थान के विधेयक में संसोधन करना जो कि छात्र हित में न हो एस0एफ0आई0 ऐसे हर कदम को विरोध करती है। कार्यक्रम में सुमित प्रताप सिंह, महेश तिवारी, अमित सिंह, अतुल सोनी, अरविन्द पाल, हैप्पी, पंकज सिंह, अमित समेत दर्जन भर छात्र मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com