नगर में बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन ने चेतते हुए शुक्रवार को नगर कोतवाली में डी0जे0, बैण्ड, होटल और मैरिजहाल को लेकर बैठक की गई। जिसमें नगर में बारातों में होने वाले ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम एवं बारात में होने दुव्यवहारों के रोकथाम के लिए बैठक की गई। जिसमें पुलिस प्रशासन के अपर पुलिस अधीक्षक, सी0ओ0 सिटी, नगर कोतवाल मौजूद रहे।
आज नगर की आम जनता दिन-ब-दिन बढ़ रहे प्रदूषण से त्रस्त हो चुकी है। जिसका खामियाजा आज बच्चें, बूढ़ें और जवान सभी छेल रहे हैं। आज लोगों के बिमारियों में अपना सहयोग प्रदान कर रही ा यह समस्या लोगों को अपने जाल में फंसा चुकी हैं ा जिसको प्रशासन नज़र अन्दाज नहीं कर सकती है। जिसकों देखते हुए आज नगर कोतवाली में डी0जे0, बैण्ड और मैरिजहाल के मालिकों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने डी0जे0 और बैण्ड मालिकों को हिदायत दी है, कि आप सभी लोग रात में 10 बजे के बाद साउण्ड को तेज नहीं बजा सकते है। साथ ही वहीं हर्ष फायरिंग को लेकर भी सख्त हिदायत दी। साथ ही यह भी कहा कि अगर आप लोगों को साउण्ड बजाना है तो चार स्पीकर से अधिक नहीं बजा सकते हैं। वहीं मैरिज हाल और होटल व्यवसायी को भी सख्त हिदायत दी गई कि आप लोग भी जब बुकिंग ले तो अपने ग्राहकों से यह अवश्य पंूछ लें कि आप लोगों में कोZ बारात में बन्दूक, रिवाल्वर आदि को लाना और फायरिंग करना वर्जित है और उन्हें बारातियों की बुकिंग करने का आदेश दिया। कोतवाली में की गई बैठक में नगर के सभी डी0जे0, बैण्ड, होटल और मैरिज हाल के व्यवसायी आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com