प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बावजूद निजी पॉलीटेक्निक संस्थान मैनेजमेंट कोटे के नाम पर छात्रों का प्रवेश करते थे। इसके बदले छात्रों से मनमानी फीस भी वसूली जाती थी। प्राविधिक शिक्षा परिषद ऐसे संस्थाओं पर शिकंजा कसने के लिए इस सत्र से प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों को इनरोलमेंट नंबर देने का फैसला किया है।
पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रदेश में हर वर्ष करीब 65900 छात्रों का पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश होता है। प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसिलिंग के जरिए 78 राजकीय, 18 सहायताप्राप्त और 135 निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं सहित प्रदेश के सभी 236 संस्थाओं में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। प्राविधिक शिक्षा परिषद को बीते वर्षो में निजी संस्थाओं द्वारा मनमाना प्रवेश करने की जानकारी हुई थी। निजी पॉलीटेक्निक कॉलेज न केवल प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छात्रों का प्रवेश करते थे बल्कि वार्षिक परीक्षाओं के कुछ दिन पहले मनमानी फीस लेकर वार्षिक परीक्षा में शामिल करा देते थे। ऐसे निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं पर शिकंजा कसने के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद आने वाले सत्र से सभी छात्रों को इनरोलमेंट नंबर देगा। यह नंबर पाने वाले छात्रों को ही पॉलीटेक्निक की वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। इससे जहां फर्जी प्रवेश पर लगाम लगेगी वहीं मेधावी छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा।
‘एक महीने में मिलेगा नंबर
पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के एक महीने के अंदर परिषद की ओर से इनरोलमेंट नंबर जारी किया जाएगा। उन्हीं छात्रों को यह नंबर दिया जाएगा जो प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। निजी पॉलीटेक्निक संस्थान मैनेजमेंट कोटे के तहत ऐसे अभ्यर्थियों का ही प्रवेश ले सकेंगे जो छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। परिषद पहली बार छात्रों को इनरोलमेंट नंबर जारी करने की तैयारी कर रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com