जनपद महाराजगञ्ज में विगत दिनों हुए आगजनी एवं नरसंहार में 11लोगों की हुई नृसंश हत्या के मामले में आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष जोशी एवं महराजगञ्ज से सांसद श्री हर्षवर्धन सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया एवं पीड़ित परिजनों से मिलकर सान्त्वना दी। इस मौकै पर श्री हर्षवर्धन ने घटना की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि चूंकि यह घटना पुलिस की मौजूदगी में घटित हुई है इसलिए दोषी अधिकारियों के तबादले किये जाएं, अपनी ड्यूटी में कोताही बरतने वालों का निलम्बन करके उनपर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाय। उन्होने आश्चर्य व्यक्त किया कि इस घटना में 11लोगों की जानें गईं, जिनमें से 9लोगों को आग के हवाले कर दिया गया और उनकी दर्दनाक मृृत्यु हो गई। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में यह घटना कानून व्यवस्था का मखौल उड़ा रही है। उक्त घटना में 7महिलाएं एवं एक 3माह के बच्चे की मौत हुई है।
डॉ0 जोशी ने घटना की कड़ी निन्दा की और रोष व्यक्त करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग के साथ ही कहा कि यह घटना उ0प्र0 सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है। उन्होने कहा कि अभी तक बसपा के मन्त्री, विधायक अफसोस जाहिर करने तक नहीं पहुंचे हैं। इतनी जघन्य हत्याकाण्ड के बाद जहां चारों ओर दु:ख और सन्नाटा पसरा है, इसके बावजूद बसपा के कार्यकर्ता काशीराम जयन्ती पर ढोल और ताशों के साथ नाच-गाना कर रहे हैं और मिठाइयां बाण्टकर खुशियां मना रहे हैं। बसपा के लोगों द्वारा इस जनपद में शोक तक नहीं मनाया जा रहा है। इससे यह एक बार फिर साबित हुआ है कि बहुजन समाज पार्टी की नेता सुश्री मायावती और उनके दल के लोग पूरी तरह संवेदनहीन और पत्थरदिल हो गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com