उत्तर प्रदेश के सिचाई (यान्त्रिक) राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार ) श्री जयवीर सिंह ने राजकीय नलकूपों द्वारा विगत माह तक लक्ष्य का 70 प्रतिशत से कम सिंचाई करने वाले 15 जनपदों के अभियन्ताओं को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि, 70 से 80 प्रतिशत सिंचाई करने वाले लगभग 22 जनपदों के अभियन्ताओं को चेतावनी तथा 80 प्रतिशत से अधिक सिचाई करने वाले अभियताओं को प्रशस्ति पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि बुंन्देलखण्ड के सभी जनपदों के अभियन्ताओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बेहतर सिंचाई उपलब्ध कराने के लिए प्रशस्ति पत्र दिये जाय।
श्री सिंह ने निर्देश दिये है कि अवशेष टयूबबेल नलकूपों को उर्जीकृत कराने का कार्य वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। खण्डों में उपलब्ध निष्प्रयोज्य सामग्र्री उपकरण/ स्क्रैप कार्य निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित हो। उन्होने कहा कि अपेक्षित परिणाम न आने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाय। उन्होने सभी अभियन्ताओं को निर्देश दिये है कि अपने सी0 यू0 जी0 मोबाइल 24 घण्टे आन (खुला)रखकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराये।
सिंचाई (यान्त्रिक), राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार ) ने अभियन्ताओं को निर्देश दिये है कि किसानों को नलकूपों के माध्यम से समय से पानी सिंचाई हेतु प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराया जाय उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि प्रत्येक नलकूप पर विभागीय टोल फ्री सेन्टर का नम्बर-8001805450 तथा विद्युत विभाग का टोल फ्री नम्बर-8001808752 को तीन दिन में अवश्य अंकित करा कर प्रमाण पत्र प्रत्येक अभियन्ता से अवश्य प्राप्त कर लिया जाये ताकि किसान उक्त नम्बरों का प्रयोग कर अपनी समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र करा सकें उन्होने यह भी कहा कि खण्डवार टोल फ्री सेवा के अन्र्तगत नलकूपों एवं लघु डाल नहरों की नियमित समीक्षा कराई जाय।
प्रमुख अभियन्ता (यान्त्रिक) श्री एम0 सी0 जैन ने बताया कि सिंचाई राज्य मन्त्री के निर्देशों के अनुपालन में जनपद मुज्जफ्फरनगर, अलीगढ, हाथरस, कांशीराम नगर, एटा, रामपुर, बदायू, कन्नौज, फैजाबाद, सुल्तानपुर,बहराईच, श्रावस्ती, गॉजीपुर,फतेहपुर, चन्दौली, के अभितंाओं को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि तथा जनपद प्रतापगढ, जौनपुर, रमाबाई नगर (कानपुर देहात), कानपुर, इटावा, औरैया, फरुZखाबाद, कन्नौज, फैजाबाद, बहराईच, जे0 पी0 नगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, शॉहजहापुर, लखनऊ, उन्नाव, मेरठ, बुलन्दशहर, सहारनपुर, मैनपुरी, अलीगढ आदि जनपदों के अभियन्ताओं को चेतावनी दी जा रही है। उन्होने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के समाप्ति तक निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने की स्थिति में उक्त प्रविष्टिया बिलोपित करने पर विचार किया जायेगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com