ईश्वरीय शिक्षा विश्व नागरिक का निर्माण करने में सहायक
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कानपुर रोड कैम्पस एवं अलीगञ्ज द्वितीय कैम्पस द्वारा “डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स´´ आज पूरी भव्यता एवं आध्याित्मक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेस का आयोजन सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया तथा अलीगञ्ज द्वितीय कैम्पस के डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेंस का आयोजन सीएमएस गोमती नगर आडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने आध्याित्मक एवं ईश्वरीय भक्ति के अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया। वाषिZक परीक्षाओं में अव्वल आने वाले छात्रों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर बोलते हुए सीएमएस के संस्थापक एवं प्रख्यात् शिक्षाविद् डॉ. जगदीश गान्धी ने कहा कि विश्व एकता एवं विश्व शान्ति आधुनिक युग की मांग है तथा ईश्वरीय शिक्षा ही विश्व नागरिक के निर्माण में सहायक होकर भयमुक्त समाज की स्थापना कर सकती है। पूरा विश्व आज कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे में विश्व के बच्चों को ईश्वरीय ज्ञान देने की आवश्यकता है। डॉ0 गान्धी ने कहा कि सीएमएस में छात्रों को भौतिक, मानवीय एवं
आध्याित्मक शिक्षा प्रदान की जाती है। जिससे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होने शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने छात्र-छात्राओं एवं बच्चों के सामने आदर्श आचरण प्रस्तुत करें ताकि उनका सही मार्ग दर्शन हो।
सीएमएस कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डॉ (श्रीमती) विनीता कामरान ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं उन्हें उन्नति के पथ पर अग्रसर होने की शुभकामना एवं आशीर्वाद दिया। सीएमएस अलीगञ्ज द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका वातल ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद दिया एवं कहा कि उनके सहयोग के बिना कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्भव नहीं था। दोनों ही प्रधानाचार्यों ने अभिभावकों को धन्यवाद दिया कि वे अपना बहुमूल्य समय निकालकर छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com