सुलतानपुर अमेठी लोकसभा क्षेत्र स्थित सेल यूनिट का निरीक्षण करने आये केन्द्रीय इस्पात राज्यमन्त्री बेनी प्रसाद वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस प्लाण्ट पर दस हजार करोड़ रूपये की लागत से दो नई यूनिटें खर्च होगी। जिसमें पांच हजार करोड़ लागत से पावर प्लाण्ट एवं पांच हजार करोड़ की लागत से स्टील प्लाट स्थापित होगा। जो लगभग तीन वशZ में बनकर तैयार हो जायेगा।
केन्द्रीय इस्पात राज्यमन्त्री आज दोपहर सेल के महाप्रबन्धक आर0 के सिंघल, यूनिट महाप्रबन्धक हरेन्द्र प्रसाद सिंह तथा महानिदेशक एस0एन0सिंह के साथ जगदीशपुर में स्थित स्टील प्लाण्ट के कैम्पस में पहुंचे। जहॉ पर कांग्रेसियों एवं सेल के पदाधिकारियों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। सबसे पहले सभी ने सेल स्थित भगवान भोले नाथ के मन्दिर में जाकर पूजा अर्चना किया। उसके बाद निर्माणाधीन सेल यूनिट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री वर्मा ने बताया कि इस्पात मन्त्रालय की ओर से सेल परिसर में आई टी. आई. केन्द्र खुलेगा। जिसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चों को शिक्षा मिलेगी। प्लाण्ट के कर्मचारियों के लिए केन्द्रीय विद्यालय खोला जायेगा। सेल परिसर में एक हजार मेगावाट का पावर प्लाण्ट स्थापित होगा। जिससे उत्पादित बिजली का आधा उपयोग सेल में होगा तथा आधी बिजली पावर िग्रड को दी जायेगी। सेल में स्थापित इन प्लाण्टों की स्थापना से 4 हजार युवाअों को सीधे रोजगार मिलेगा।
राज्यमन्त्री ने कहा कि उत्तर-प्रदेश की मुख्यमन्त्री मायावती इस पद के लायक नहीं हैं तथा मुलायम सिंह यादव मुख्यमन्त्री की कुर्सी के पास पहुंचने के लायक नहीं है। मायावती और मुलायम के चरित्र को जनता जानती है। कांग्रेस महासचिव राहुल गान्धी बेदाग है। इन्हीं के नेतृत्व में उत्तर-प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो उसी दिन इस जिले का नाम राहुल नगर रख दिया जायेगा। यही नहीं जितने और जिलों का नाम उल्टा- पुल्टा रख दिया गया है सब का नाम बदला जायेगा। उन्होंने कहा कि उ0 प्र0 एवं बिहार ही ऐसा राज्य रहा है, जहॉ पर देश की आजादी का नेतृत्व किया गया था। यहॉ पर बहुत सारे ऐसे महापुरूशों ने देश की आजादी में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था उनके नाम पर जिले का नामकरण किया जाना चाहिए था। मायावती जिले का नामकरण ऐसे लोंगों के नाम पर कर रहीं हैं जो मानसिक उत्पीड़न करती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com