Categorized | लखनऊ.

आओ जाने होली क्या है

Posted on 14 March 2011 by admin

भारतीय अवाम सोसायटी के तत्वाधान में आओ जाने होली क्या है के “शीर्षक से एक कार्यक्रम राजाजीपुरम,लखनऊ में आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनवर जलालपुरी अध्यक्ष मदरसा बोर्ड ने कहा कि होली अपने आप में अनेक रंग लिये हुए है । और जिसकी अलामत बुराई पर अच्छाई की जीत है और इस अच्छाई को भारतीय अवाम सोसायटी के कार्यकर्ता बिना भेद भाव किये विगत 7 वषोZ से करते आ रहें हैं तथा उन हिन्दू भाईयों की होली की खुशी को दुगना करने के उदेश्य से उन्हें खाद्य सामग्री वितरित कर लोगों को एकता और भाई चारे का जो सन्देश दे रहें है वह लखनऊवालों के लिए  ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए एक खामोश सन्देश है। विशेषकर उन लोगों के लिए जो समाज में नफरत फैलाने का प्रयास करते हैं ।  विशिष्ठ अतिथि डी.डी.ओं लखनऊ श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हम दिलों को जीतने का काम करते हैं । इस तरह के कार्यक्रम एकता और भाईचारे को बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं  । टी.एन.गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि आबिद अली ने विगत सात साल से गरीब लोगों के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये हैं मैं पहले दिन से उनके साथ हमेशा खड़ा रहा हूंं और आज फिर इस मंच के माध्यम से आज मैं सबसे आहवाहन करता हूंं कि प्रत्येक नागरिक अपने पड़ोसी का दुख दर्द का ध्यान रखें । इस तरह के समारोह लोगों को पास लाने का बेहतरीन माध्यम है । बनारस से आये सलमान बशर ने कहा कि आज हमें देखना होगा कि हमारे समाज में कितने गरीब परिवार ऐसे हैं जिनके पास होली जैसे त्योहार पर अपने बच्चों के लिए गुझिया ,पापड़ और नये वस्त्र  उपलब्ध नहीं है और कहीं मिठाई और कपड़ों के ढेर लगे हुए हैं इस अन्तर को हमें आज मिटाना होगा आबिद अली आज़मी जैसे कई हज़ार लोगों की देश को ज़रुरत है जो इस तरह का कार्य बगैर घाटा मुनाफा देखते हुए मानव सेवा के अपने को समर्पित करे हुए हैं जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है । अध्यक्ष श्री मो0अहमद अदीब ने कहा कि हम सब झण्डे वाले पार्क में होली के दिन अपने हिन्दू भाईयों के साथ पार्क में जमा होकर एक दूसरे से गले मिलकर होली की मुबारकबाद पेश करते थे और घरों में जाकर गुझिया और पापड़ खाकर मेल मोहब्बत को बढ़ावा दिया करते थे लेकिन आज के समय में लोगों ने अपने फायदों को देखते हुए आपसी भाईचारे को खत्म करने का प्रयास किया है लेकिन ऐसे समय में भारतीय अवाम सोसायटी जैसी संस्था भी मौजूद है जो कहती है कि उनका जो काम है एहले सियासत जाने । मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहॉं तक पहुंचे ।। यह काम बहुत ही प्रश्ंासनीय और बड़ा है इस तरह के कार्यक्रम गॉंव गॉंव और मोहल्ले मोहल्ले किये जाने की आवश्यकता है  । कार्यक्रम में मशहूर शायर रमन लाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लखनऊ की तहज़ीब की शान हैं उन्होंने चौक की होली का जिक्र करते हुए कहा कि होली के दिन मुस्लिम मुहल्लों से जब हिन्दू भाईयों पर होली के रंग डाले जाते थे उस समय जो खुशी महसूस होती थी उसको शब्दों में बयान करना नामुमकिन है। डा0 रईस ने कहा कि यह कार्यक्रम हिन्दुस्तान की धरती इंसानियत को बढ़ावा देने के  लिए एक अनोखा  कार्यक्रम है । मारुफ खान ने कहा कि हम सबको इस तरह के कार्यक्रमों से सीख लेनी चाहिए और अपने क्षेत्रों में इस प्रकार और कार्यक्रमों को आयोजित करना चाहिए । इंसराम अली , उप मन्त्री ने कहा लखनऊ जिस गंगा जमनी तहज़ीब के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है उसको ही आगे बढ़ाने के लिए भारतीय अवाम सोसायटी अपने प्रयास विगत कई वषोZ से करती आ रही है जो कि नििश्चत रुप से सराहनीय है । मौलाना मुशताक नदवी ने कहा कि भारतीय अवाम सोसायटी असली मानों में पड़ोसी के हक़ को जैसा कि कुरान ने तालीम दी है उसको आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है , कार्यक्रम में  इिश्तयाक़ अली ,नदीम खान , तारिक़ खान, योगेन्द्र कुमार गुप्ता , विमला गुप्ता , इिश्तयाक अहमद मूलचन्द तथा भारी तादाद में समाजसेवी , पत्रकारों , साहित्यकार तथा आम जनता ने भागीदारी की

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in