Categorized | लखनऊ.

मान्यवर कांशीराम जी राज्य हथकरघा पुरस्कार

Posted on 13 March 2011 by admin

मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज यहॉ आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में वाराणसी के श्री अब्दुल अहद को उनके बेहतर उत्पाद बनारसी ब्रोकेड के लिये प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये, शाल, शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर नवाज़ा है। राज्य स्तरीय पुरस्कारों की श्रंृखला में द्वितीय पुरस्कार मेरठ के श्री विपिन सैमवाल को उनके उत्पाद मैट के लिये 21 हजार रूपये, शाल, शील्ड तथा प्रमाण पत्र, तृतीय पुरस्कार बदायूं की कु0 रेखा देवी को उनके उत्पाद बेड दरी के लिये 18 हजार रूपये, शाल, शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि हथकरघा क्षेत्र से जुड़े सभी बुनकर हमारे प्रदेश की रीढ़ हैं। कृषि के बाद रोजगार मुहैया कराने वाला यह पहला उद्योग है। इस उद्योग से लोग रोजी-रोटी से जुड़े हैं।

श्री सिद्दीकी आज यहॉ चौधरी चरण सिंह सहकारिता भवन के सभागार में राज्य स्तरीय ´´मान्यवर कांशीराम जी राज्य हथकरघा पुरस्कार´´ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जो उपेक्षित क्षेत्र है, उनको प्रोत्साहन दिया जाये। इसी कड़ी में बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु ´´मान्यवर कांशीराम जी हथकरघा पुरस्कार´´ प्रदेश सरकार द्वारा विगत तीन वषोZं से दिया जा रहा है। प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार इसी उद्योग से प्राप्त होता है। बिजली की समस्या पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि 4-5 महीने बाद बिजली की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी। इस ओर हमारा भरसक प्रयत्न जारी है। उन्होंने कहा कि 2014 तक हम 24 घण्टे बिजली देने को तैयार रहेगें। इस दिशा में कार्य शीघ्रता से किया जा रहा है।

श्री सिद्दीकी ने बुनकरों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अक्टूबर-2008 में जमा किये गये मूल धन की धनराशि पर ब्याज राहत का लाभ प्रदेश सरकार द्वारा आपको दिया जा रहा है। हथकरघा बुनकरों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास तथा उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार के सहयोग से कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिये बुनकरों व इनकी सहकारी समितियों को समय-समय पर सरकारी ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।

राज्य स्तरीय पुरस्कार के अतिरिक्त 13 परिक्षेत्रों से आये हुये बुनकरों को इस अवसर पर परिक्षेत्रीय हथकरघा पुरस्कार भी दिया गया। इनमें लखनऊ परिक्षेत्र से सीतापुर के श्री इस्तिफा अली, प्रथम, बाराबंकी के श्री जमीरूद्दीन, द्वितीय व मो0 अलीम को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अलीगढ़ परिक्षेत्र से महामाया नगर के श्री रामबाबू, प्रथम, मथुरा के श्री लालाराम, द्वितीय व श्री कुंवरपाल, तृतीय, फैजाबाद परिक्षेत्र से अम्बेडकर नगर के मो0 असलम, प्रथम, श्री कैसर रज़ा, द्वितीय, सुल्तानपुर के श्री मासूम अख्तर, तृतीय, बरेली परिक्षेत्र से बदायूं की कु0 रेखा देवी, प्रथम, पीलीभीत के मो0 राशिद, द्वितीय, शाहजहॉपुर के वीरेन्द्र कुमार, तृतीय, इलाहाबाद परिक्षेत्र से बान्दा के मो0 अनवर, प्रथम, श्री रहीम, द्वितीय, प्रतापगढ़ के मुरसलीन अहमद, तृतीय, मेरठ परिक्षेत्र से मेरठ के श्री वीरेन्द्र दत्त, प्रथम, श्री विपिन सेमवाल, द्वितीय, मुजफ्फरनगर के श्री इनामुल्लाह, तृतीय, मऊ परिक्षेत्र से गाजीपुर के श्री अलाउद्दीन, प्रथम, आज़मगढ़ के श्री असजद रज़ा, द्वितीय, मऊ के श्री मुस्ताक अहमद, तृतीय, गोरखपुर परिक्षेत्र से गोरखपुर की श्रीमती खादीजा खातून, प्रथम, मो0 शमीम, द्वितीय, सन्त कबीर नगर के श्री जमाल अशरफ, तृतीय, कानपुर परिक्षेत्र से कानपुर के श्री उबेद अख्तर अंसारी, प्रथम, श्री हरी बाबू, द्वितीय, मो0 सलीम, तृतीय, वाराणसी परिक्षेत्र से वाराणसी के श्री अब्दुल अहद, प्रथम, मो0 सलीम, द्वितीय, श्री इिश्तयाक अहमद, तृतीय, मुरादाबाद परिक्षेत्र से जे0पी0नगर के श्री बुनियाद अली, प्रथम, बिजनौर के श्री शकील अहमद, द्वितीय व मुरादाबाद के मो0 फारूक, तृतीय, झांसी परिक्षेत्र से झांसी के श्री हरीराम, प्रथम, श्री राजेश द्वितीय, व जालौन के श्री शिवनारायण, तृतीय, इटावा परिक्षेत्र से इटावा के श्री मारूफ अंसारी, प्रथम, श्री रऊफ अंसारी, द्वितीय व श्री वीरेन्द्र, तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी को अपने-अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट उत्पाद के लिये क्रशम: 10 हजार रूपये, 08 हजार रूपये, 06 हजार रूपये, शाल, शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संसदीय कार्य, वित्त, चिकित्सा शिक्षा मन्त्री श्री लालजी वर्मा ने कहा कि अच्छे उत्पाद तैयार करने के साथ-साथ रोजगार सृजित करने में प्रदेश के आर्थिक उत्थान में बुनकरों का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुनकरों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करके उन समस्याओं को दूर करने का हर सम्भव प्रयास किया है और हमारा यह प्रयास आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये रेशम एवं वस्त्रोद्योग मन्त्री श्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि हम जानते हैं कि बुनकरो की उपेक्षा होती आयी है। जितनी तेजी से उन्हें बढ़ना चाहिये वह नहीं बढ़ पाये, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस ओर ध्यानाकर्षण किया है और पूरी गम्भीरता से बुनकरो के उत्थान में अपनी सशक्त भूमिका निभायी है। गरीब बुनकर खासकर जो बी0पी0एल0 सूची में हैं, उनपर अधिक भार न पड़े, इसलिये प्रदेश सरकार उनके कल्याणार्थ ´´माननीय मुख्यमन्त्री करघा वितरण योजना´´ का प्रस्ताव तैयार कर रही है।

कार्यक्रम का समापन प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग श्री सत्यजीत ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। इस अवसर पर निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in