आज़ाद ग्रुप ऑफ कालेजेज़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम “त्रिशा-2011“ का भव्य समारोह आज़ाद इिन्जयरिंग कालेज , बिजनौर लखनऊ में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिज़वान अहमद(आई0पी0एस0) थे। कार्यक्रम में कालेज की छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इर्स कार्यक्रम के अन्र्तगत कई प्रकार की स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया जैसे डिबेट , पेिन्टंग, गायन,डांस,पञ्जा लड़ाना , भारोत्तोलन इत्यादि । कार्यक्रम के कन्वेनर डा0अहमर उद्वीन ने कालेज के बारे में बताते हुए कहा कि यह कालेज लगभग 50 एकड़ में बना हुआ है इसमें विभिन्न कोसेZज़ में 2500 से अधिक छात्र पढ़ रहें है। इस ग्रुप में पांच कालेज इस समय चल रहे हैं जो कि िशक्षा के क्षेत्र में निरन्तर तरक्की कर रहे हैं । कालेज से विभिन्न कोर्स पूरा करने वाले छात्र छात्राओं को कैम्पस में ही नौकरी दिलाने में मदद की जा रही है । इस कालेज से पढ़ कर निकलने वाले छात्र आज विप्रो , इन्फोसिस , ऑरैकिल जैसी बड़ी कम्पनियों में नौकरी पाकर अपने कालेज व शहर का नाम रोशन कर रहे हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिज़वान अहमद ने कालेज द्वारा किये जा रहे उत्कृश्ट कामों के लिए कालेज प्रबन्धन को मुबारकबाद दी तथा अपने शौक के अनुसार भरपूर शेरो -शायरी करके छात्रों का हौसला भी बढ़ाया उन्होंने एक शेर पर अपनी बात खत्म की कि मंज़िल मिले न मिले कुछ गिला नहीं । मंज़िल की जुस्तजू में मेरा कारवॉ तो हैं । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पढ़ाई के क्षेत्र में उत्कृश्ट प्रदशZन करने पर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों ने भारी तादाद में हिस्सा लिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com