उत्तर प्रदेश के बेसिक िशक्षा मन्त्री डा0 धर्म सिंह सैनी ने आज यहां चिनहट में बहुमञ्जिला प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण का िशलान्यास करते हुए कहा कि इस भवन में एक साथ प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की िशक्षा दी जायेगी। उन्होंने बालिकाओं के लिये कस्तूरबा गान्धी बालिका विद्यालय का िशलान्यास भी किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ नगर विकास मन्त्री श्री नकुल दुबे भी िशलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित थे।
िशलान्यास कार्यक्रम में मन्त्री द्वय ने इसी प्रांगण में वी0के0टी0क्षेत्र के विश्राम पुरवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजापुर, प्राथमिक विद्यालय िशवपुरी, प्राथमिक विद्यालय भगता खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय भरत पुर बरगदी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर में निर्मित भवन एवं अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का उद्घाटन भी किया।
िशलान्यास एवं उद्घाटन के इस अवसर पर अग्रसेन बालिका विद्यालय की छात्राओं एवं गनेशपुर के बच्चों ने होली नृत्य एवं देशगान का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मन्त्री ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। बेसिक िशक्षा मन्त्री ने अपने सम्बोधन में बताया कि सरकार के गठन के चार वशोZं के दौरान प्राथमिक विद्यालयों में िशक्षा की गुणवत्ता में आशातीत परिवर्तन हुआ है। सरकार द्वारा उन्हें वर्तमान समय की मांग के अनुसार िशक्षा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की िशक्षा के लिये कस्तूरबा गान्धी बालिका (आवासीय) विद्यालय खोले गये हैं। पूर्व में यह विद्यालय किराये के भवन में संचालित हो रहे थे, परन्तु अब इन विद्यालयों के स्वयं के भवन बनाये जा रहे हैं।
नगर विकास मन्त्री ने कहा कि लखनऊ के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के जिन प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवन खराब हालत में हैं उनके भवन एवं बच्चों की संख्या के अनुसार अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण कराया गया है, जिनका उद्घाटन आज ही किया गया।
इस अवसर पर मन्त्री द्वय के अलावा सचिव बेसिक िशक्षा परिशद, इलाहाबाद एवं बेसिक िशक्षा विभाग के मण्डलीय एवं बेसिक िशक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com