वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर योजना में ग्राम बैरवन, मोहनसराय, मिल्कीचक, करनाड़ाडी के किसानों की कृषि योग्य उपजाऊ जमीनों को औने-पौने दामों में अधिग्रहीत कर ऊंचे दामों में उद्योगपतियों के हाथों बेंचने के मामले से सम्बन्धित ज्ञापन प्रभावित किसानों के प्रतिनिधिमण्डल में शामिल श्री वीरेन्द्र उपाध्याय, श्री अमलेश पटेल, श्री रजनीश केशरी, श्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा एक मांग पत्र आज प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी सौम्पा गया। उक्त मांग पत्र को डॉ0 जोशी ने महामहिम राज्यपाल से मिलकर उन्हें सौम्पा और समुचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद वाराणसी में पूर्व सांसद डॉ0 राजेश मिश्रा, डॉ0 अवधेश सिंह, श्री सुरेश सिंह के नेतृत्व में जिला कंाग्रेस कमेटी वाराणसी सहित कांग्रेस संगठन प्रभावित किसानों के हितों के लिए संघर्षरत है।
किसान संघर्ष समिति द्वारा सौम्पे गये मांगपत्र में मांग की गई है कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना को अन्यत्र स्थानान्तरित करते हुए अधिग्रहीत ग्रामों के किसानों की भूमि को मुक्त करते हुए किसानों के नाम उनकी जमीनों पर चढ़वाया जाय ताकि उक्त ग्रामों के किसान अपनी जमीनों पर कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
महामहिम राज्यपाल ने डॉ0 जोशी को आश्वस्त किया कि वह इस मामले में समुचित कार्यवाही करेंगे व किसानों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com