सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर के कक्षा 11 के छात्र राहुल त्रिवेदी को भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली अखिल भारतीय वैज्ञानिक फेलोशिप के लिए चयनित किया गया है। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत राहुल को अपने शोध कार्यों के लिए स्नातकोत्तर तक की पढाई तक भारत सरकार की ओर से प्रति माह फेलोशिप के साथ ही स्टेशनरी आदि के लिए वाषिZक अनुदान भी अलग से दिया जायेगा। राहुल का इस प्रतििष्ठत फेलोशिप के लिए चयन अखिल भारतीय स्तर पर लिखित तथा व्यक्तिगत इन्टरव्यू जैसी कड़ी प्रतिस्पर्धाओं से सफलतापूर्वक गुजरने के बाद किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष राहुल ने सीएमएस की आई.सी.एस.सी. अन्तरशाखा मेरिट सूची में भी 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया था। राहुल शुरू से ही अपनी पढाई में अव्वल रहे हैं तथा वे अपने टीचर्स के मार्गदर्शन में शोध कार्य भी करते रहे हैं। राहुल लखनऊ के मण्डलायुक्त श्री प्रशान्त त्रिवेदी के पुत्र हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि इस फेलोशिप के अन्तर्गत राहुल को अपने शोध कार्य के लिए अगले दो वषोZं के लिए प्रतिमाह रू0 4,000/- तथा स्टेशनरी पर व्यय के लिए वाषिZक अनुदान के रूप में रूपये 16,000/- तथा आई.एस.सी. परीक्षा पास करने के बाद इञ्जीनियरिंग/मेडिकल अथवा बी.एस.सी. (अथवा इण्टीग्रेटेड एम.एस.सी.) की पढाई तक प्रतिमाह रूपये 5,000/- तथा स्टेशनरी पर व्यय के लिए वाषिZक अनुदान के रूप में रूपये 28,000/- मिलेंगे। स्नातकोत्तर की पढाई हेतु उन्हें प्रतिमाह रूपये 7,000/- तथा स्टेशनरी पर व्यय के लिए वाषिZक अनुदान के रूप में रूपये 28,000/- भारत सरकार की ओर से दिया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की स्थापना विज्ञान के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु की गई है। इण्डियन इंस्टीटयूट आफ साइंस, बंगलुरू द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर टेस्ट तथा इन्टरव्यू आयेाजित करके पूरे देश भर से अति मेधावी छात्रों को इस फेलोशिप के लिए चुना जाता है। मेधावी छात्र राहुल को अपने वैज्ञानिक शोध कार्य के भावी क्रम में इण्डियन इन्स्टीट्यूट आफ साइन्स समय-समय पर सेमीनार तथा सम्मेलनों में प्रतिभाग करने के लिए आमन्त्रित करेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com