उत्तर प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण एवं लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं विक्रय मेले का तीन दिवसीय आयोजन स्थानीय मोती महल लान में किया जा रहा है। इस मेले का शुभारम्भ कल 08 मार्च को मध्यान्ह 12:00 बजे किया जायेगा। मेले के समापन पर 10 मार्च को सायं 8:00 बजे प्रतिभागी स्टालों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिये जायेंगे।
यह जानकारी राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव सुश्री अनीता वर्मा सिंह ने आज यहॉ दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों की महिलाओं द्वारा उनके क्षेत्र की विशिष्ट खाद्य सामग्री मेला स्थल पर बनाकर विक्रय की जायेगी। मेले में लगभग एक सौ महिला उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विगत 26 फरवरी को आयोजित कौशल विकास प्रतियोगिता में विजेता महिला महाविद्यालय की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी 08 मार्च को दिए जायेंगे।
सदस्य सचिव ने बताया कि राज्य महिला आयोग द्वारा चालू वर्ष में विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रशिक्षित अभ्यार्थियों को आगामी 08 मार्च को सायं 6:00 बजे प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com