भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी एवं सभासद दिलीप श्रीवास्तव ने बसपा सरकार पर आरोप लगाया कि बसपा के शासन में मलिन बस्तियों की अनदेखी की जा रही है। वहां पर विकास कार्य अवरूद्ध है। मलिन बस्तियों में सीवर लाइन नहीं पड़ी है। उन्होनें मुख्यमन्त्री से राजधानी लखनऊ की मलिन बस्ती गाजीपुर गांव (इिन्दरा नगर) में सीवर लाइन डलवाने की मांग की। श्री श्रीवास्तव ने आज जारी एक पे्रस विज्ञप्ति में कहा कि सीवर लाइन न होने के कारण गरीब ग्रामीण क्षेत्रवासियों को खुले स्थान में शौच करना पड़ रहा है।
उन्होनें कहा कि जे0एन0एन0आर0यू0एम0 योजना के अन्तर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सीवर लाइन पड़नी है। बसपा सरकार के लगभग 4 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। बावजूद इसके इस योजना के लाभ से गरीबों, दलितों को लाभ नही मिल पा रहा है। बसपा सरकार के संरक्षण में प्रशासनिक अधिकारी भ्रष्टाचार का खेल, खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ के इिन्दरानगर क्षेत्र के गाजीपुर गांव के क्षेत्रवासियों ने कई बड़े अधिकारियों एवं स्वयं मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर सीवर लाइन डलवाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुख्यमन्त्री का दलित पे्रम ढकोसला है। उन्हें राजधानी के गाजीपुर गांव जैसे पिछड़े क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए, ताकि उन्हें सच्चाई का पता लग सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com