भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ´चढ़ गुण्डों की छाती पर मोहर मारो हाथी पर´ के नारे के सहारे सत्ता में आयी मुख्यमन्त्री मायावती ने अपने कर्मो से उस नारे का उटल दिया। अब उनका नारा बदल गया है- ´गुण्डे चढ़ गये कंधे पर, मन्त्री विधायक धंधे पर´। मायावती उन्हीं गुण्डों की संरक्षक हो गई। सत्ता में आते ही अपने सांसद उमाकान्त यादव को जेल भेज कर कड़े प्रशासन का सन्देश देने वाली मायावती की ऐसी क्या मजबूरी हो गई कि आज उनके मन्त्री जेल में बन्द कुख्यात बसपा विधायक जीतेेन्द्र सिंह बब्लू और राज्य मन्त्री दर्जा प्राप्त इन्तजार आब्दी उर्फ बॉबी से मिलने जेल में माया सरकार के प्रभावशाली मन्त्री लाइन लगा कर मिल रहे हैं।
श्री राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि अब मायावती की पोल खुल गई है। सत्ता में आते ही वर्ष 2007 में तत्कालीन मन्त्री स्व0 जमुना निषाद पर महराजगंज जिले की कोतवाली में एक सिपाही की हत्या, 2008 में तत्कालीन राज्य मन्त्री और फैजाबाद जिले की मिल्कीपुर के विधायक आनन्द सेन यादव पर शशि नाम की एक छात्रा के अपहरण, औरैया के बसपा विधायक शेखर तिवारी पर अधिशासी अभियन्ता की हत्या, बुलन्दशहर जिले की डिबाई क्षेत्र के बसपा विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पण्डित एक शोध छात्रा के साथ दुराचार और बीडीसी सदस्यों अपहरण, बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र के बसपा विधायक योगेद्र सागर बीए की एक छात्रा के साथ दुराचार का आरोप लगा था। बान्दा के विधायक पुरूषोतम नरेश द्विवेदी तो आरोपों में सबसे उप्पर है। लखीमपुर जिले के धरौहरा विधानसभा के बसपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी पर एक दलित महिला के साथ दुराचार के आरोप हैं। एटा जिले के बसपा एमएलसी चन्द्रप्रकाश सिंह पर क्षेत्र पंचायत सन्दस्य ओमपाल सिंह और उनकी प्रधान पत्नी को धमकी देने का आरोप है। चन्द्र प्रकाश प्रदेश सरकार के मन्त्री अवधपाल सिंह के भाई हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि इसीतरह औरैया में इंजीनियर मनोज गुप्ता को विधायक शेखर तिवारी ने मायावती के जन्म दिन पर वसूली के लिए मार डाला था। इस सरकार में कर्मचारी मरे, वकील मरे, अध्यापक मरे, व्यापारी मरे तथा नौकरशाह मरे। समाज का कोई ऐसा तबका नहीं बचा जिसका मायावती के मन्त्री और विधायकों ने खून न किया होे। आजादी के बाद किसी प्रदेश सरकार ने खून, वसूली और बलात्कार का कीर्तिमान स्थापित किया है तो वह मायावती की सरकार ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com