उत्तर-प्रदेश वाणिज्य कर सेवा संघ, वाणिज्य कर अधिकारी पदोन्नत संघ एवं वाणिज्य कर अधिकारी संघ की जोनल कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक जयपुर हाउस çस्थत वाणिज्य कर विााग के साागार में हुई। बैठक में चार मार्च को मोबाइल टीम के हरीशंकर शर्मा के çालाफ विजिलेंस द्वारा कार्रवाई की निन्दा की। विजिलेंस की कार्रवाई को फर्जी करार दिया। इस प्रकरण की स्वतन्त्र इकाई से जांच कराने की मांग की है। शनिवार को वाणिज्य कर विााग के जेसी सन्तोष कुमार ने रिश्वत के मामले से संबधित ट्रक नबर यूपी82डी9786 के चालक समेत तीन लोगों के çालाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है। जेसी की ओर से यह कहा गया है कि 24 फरवरी को पकडे गये ट्रक में तबाकू ोजी गई थी। ड्राइवर के दिााये गये कागज फर्जी पाये गये थे। बैठक में अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टर पर रासुका लगाने की मांग की है। साथ ही प्रकरण का निस्तारण जल्द करने के लिए विशेष न्यायालय के गठन की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com