ताज महोत्सव-2011 के आयोजन के अवसर अतिरिक्त कार्य-कलापों के अन्तर्गत बेस्ट फोटोग्राफी एवं बेस्ट पे्राटेक्टेड हेरिटेज बििल्डंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिताओं में विजयी घोशित हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किये जाने हेतु आयुक्त एवं अध्यक्ष, ताज महोत्सव समिति की अध्यक्षता में एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 06 मार्च को पूर्वान्ह 11:00 बजे होटल ताज खेमा में निर्धारित किया हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि आयुक्त, आगरा मण्डल आगरा होंगे, वििशश्ट अतिथियों के रूप में जिलाधिकारी आगरा अजय चौहान, पुलिस उप महानिरीक्षक असीम अरूण, डिवीजनल चेयरमैन, आई0आई0ए0 इन्द्र चन्द्र जैन, चैप्टर चेयरमैन, आई0आई0ए0 राजेश गोयल, निदेशक, संस्कृति वैकेशन्स राजीव सक्सैना, श्री ब्रजेश सिंह, ए0एन0आई0, कन्वीनर इन्टैक आगरा श्री राम प्रताप सिंह आदि प्रतिभाग करेंगे।
बेस्ट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विजयी घोशित प्रतिभागियों के विवरण निम्नवत हैं:- प्रथम पुरस्कार श्री अविनाश कुमार (स्वतन्त्र फोटोग्राफर),िव्दतीय पुरस्कार सुश्री श्रुति सिंह, ललित कला संस्थान, आगरा, तृतीय पुरस्कार श्री धर्मपाल, ललित कला संस्थान आगरा।
सान्त्वना पुरस्कार श्री पवन कुमार, श्री अभिज्ञान राय, श्री भारती सिंह, श्री वीरेन्द्र गुप्ता एवं श्री एम0एस0 तोमर को दिया जायेगा।
बेस्ट पे्राटेक्टेड हेरिटेज बििल्डंग प्रतियोगिता होटल ग्रॉण्ड इम्पीरियल के भवन को चुना गया है, जिसके लिए इस होटल के महाप्रबंधक श्री सुभाश िव्दवेदी को पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर बेस्ट फोटोग्राफी एवं बेस्ट पे्राटेक्टेड हेरिटेज बििल्डंग प्रतियोगिताओं के संयाजकों श्री बृजेश सिंह ए0एन0आई0, श्री राजीव सक्सैना सदस्य इन्टैक,आगरा, श्री आर0पी0 सिंह कन्वीनर इन्टैक आगरा एवं श्री आई0डी0 िव्दवेदी अधीक्षण पुरातत्वविद् भा0पु0स0 आगरा को भी सम्मानित किया जायेंगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com