आगजनी, तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना में गिरफ्तार किये गये विधायक श्री जितेन्द्र सिंह `बबलू´ एवं राज्य मन्त्री दर्जा प्राप्त श्री इन्तिजार आब्दी `बाबी´ से जेल में प्रदेश सरकार के दो वरिष्ठ मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, श्री बाबू सिंह कुशवाहा सहित मन्त्रियों एवं बसपा नेताओं का सुबह से लेकर रात्रि तक मिलने वालों का सिलसिला जारी रहने, जेल में हर चाही गई सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने तथा राजसी ठाट-बाट की तरह जेल में रहने से प्रदेश सरकार की मंशा साफ हो गई कि किसी दबाव के तहत उनकी गिरफ्तारी करा दी गई है। इस घटनाक्रम से यह भी स्पष्ट हो गया है कि उक्त आपराधिक कृत्य, जिसमें मुख्यमन्त्री से लेकर उच्च स्तर के मन्त्री व अधिकारी संलिप्त हैं, जब तक इसकी सी.बी.आई. जांच नहीं होगी तब तक वास्तविक न्याय नहीं मिलेगा।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जब कभी जनान्दोलनों में लोग गिरफ्तार होते हैं और वह उनसे मिलना चाहती हैं तो जेल मैनुअल का हवाला देकर मिलने की अनुमति नहीं दी जाती है, चाहे वह ग्राम रोजगार सेवकों का मामला रहा हो, चाहे वह बान्दा में शीलू का मामला रहा हो, हमेशा जेल अधिकारियों ने ऊपरी अधिकारियों का हवाला देकर अथवा जेल मैनुअल को आधार बनाकर मिलने की अनुमति नहीं दी। वहीं घर की आगजनी में गिरफ्तार श्री जितेन्द्र सिंह`बबलू´ और इन्तिजार आब्दी`बाबी´ से जेल में मिलने लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ियां जेल परिसर में जा रही हैं और उसमें बैठे अभियुक्तों के शुभचिन्तकों को बिना कोई सवाल किए जेल के अन्दर प्रवेश दिया जा रहा है। देर रात तक मिलाई करवाने के लिए जेल मैनुअल के सभी नियमों का सरासर उल्लंघन किया गया है। डॉ0 जोशी ने कहा कि राज्य सरकार के दोनों मन्त्रियों द्वारा जेल में लम्बा वक्त गुजारने से स्पष्ट होता है कि वह उन्हें कोई आश्वसन देने या सन्देश पहुंचाने गये थे।
डॉ0 जोशी ने कहा कि राज्य सरकार को इसका स्पष्टीकरण देना होगा कि जेल मैनुअल के किस नियम के तहत कल सुबह से रात्रि तक दोनों बन्दियों से जेल में मिलने की अनुमति दी गई। डॉ0 जोशी ने जेल मैनुअल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com