समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा जनता में बढ़ती लोकप्रियता और जनहित के मुद्दो पर सरकार से सीधे संघशZ में समाजवादी पार्टी की सशक्त भूमिका से आकर्शित अन्य दलों के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता अब समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। आज प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष मिर्जापुर एवं बाराबंकी के सैकड़ों बसपा, कांग्रेस, भाजपा तथा अपना दल के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में अपनी आस्था जताई। इन कार्यकर्ताओं ने सन् 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए जीजान से जुटने का संकल्प भी दुहराया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी, सचिव श्री एस0आर0एस0यादव, सॉसद श्री बालकुमार पटेल तथा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री िशवशंकर यादव भी उपस्थित थे।
समाजवादी पार्टी में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा सरकार के उत्पीड़न से समाज का हर वर्ग पीड़ित है। लूट और भ्रश्टाचार बसपा सरकार का पर्याप्त बन गया है। किसान बदहाल है। बिजली पानी सभी की किल्लत है। विकास अवरूद्ध है। सरकार से अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। बलात्कार के तमाम मामलों में बसपा विधायक संलिप्त हैं। जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। जनता का पैसा पत्थरों पर लगाया जा रहा है। मिर्जापुर के पहाड़ उजाड़ दिए गए हैं। इस सरकार में सब काम कमीशन पर हो रहे हैं। लोकतन्त्र की हत्यारी और जोर जुल्म की इस सरकार से जनता ऊबी हुई है। इसलिए इसको हटाने के लिए समाजवादी पार्टी ने 7, 8 और 9 मार्च,2011 को व्यापक जनान्दोलन छेड़ने का इरादा कर लिया है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मायावती सरकार समाजवादी पार्टी के आन्दोलन से डर गई है इसलिए वह आतंक फैला रही है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को पुलिस पाबन्द करने की नोटिसे जारी कर रही है। लेकिन हम दमनकारी कार्यवाहियों से झुकनेवाले नहीं है।
श्री यादव ने कहा कि जो लोग आज समाजवादी पार्टी के साथ आए हैं वे संघशZ के साथी बने हैं और भरोसा है कि वे पूरी ताकत से इस सरकार को हटाने में सहयोग करेगें। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ही जनता के हितो की रक्षा होगी।
मिर्जापुर के भाजपा उपाध्यक्ष श्री रमाशंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में आज जनपद के दो दर्जन से ज्यादा प्रधानों, पूर्व प्रधानों आधा दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों, भाजपा के मण्डल अध्यक्षों, महामन्त्रियों, िशक्षकों, विद्यालय प्रबंधकों, अधिवक्ताओं, प्रधानाचार्यो तथा छात्रसंघ अध्यक्ष विमल सिंह पटेल तथा अनेक समाजसेवियों और संम्भ्रात लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। इनमें पूर्व विधायक श्री गोविन्द सिंह, विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष श्री रामधनी विश्वकर्मा, कोटेदार संघ के अध्यक्ष श्री कैलाशनाथ केसरी, अध्यक्ष न्याय पंचायत धरकार समाज श्री िशवशंकर बेलवंशी तथा कांग्रेस के वरिश्ठ नेता श्री अमरनाथ पाण्डेय एवं श्री राधेश्याम पाण्डेय और रमाकान्त पाठक भी शामिल हैं। समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वालों में श्री िशव प्रसाद सिंह 20 वशोZ तक प्रधान रहे। इसके अतिरिक्त श्री बाबूराम मिश्र भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए जो 90 वशZ के हैं।
प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष आज बाराबंकी के सयुस जिला महासचिव मो0 अयाज खां तथा समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष मो0 नसीम गुड्डू के नेतृत्व में भाजपा, बसपा तथा कांग्रेस के कई नेताओं ने सदस्यता ली। इनमें श्री राम लखन गौतम, दीपक सिंह बसपा के सेक्टर अध्यक्ष, मो0 रिजवान उर्फ बबलू तथा श्री अिम्बका रावत (क्षेत्र पंचायत सदस्य) सुशील सोनी (ब्लाक उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस) जनाब हाफिज इजहार (मुस्लिमभाई चारा समिति अध्यक्ष) के नाम उल्लेखनीय है। कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों में अपनी आस्था जताई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com