बडे बकायेदारों से राजस्व वसूली में तेजी से कार्य करें और लक्ष्य प्राप्त करें। जिलाधिकारी अजय चौहान आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कार्यो में तेजी लाये। उन्होंने आबकारी विभाग से कहा कि लक्ष्य प्राप्ति करें। मनोरंजन कर तथा संभागीय परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि बडे-बडे बकायेदारों की सूची उपलब्ध करायें जिससे कि तहसीलों द्वारा बसूली की कार्यवाही करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तहसील में खतौनी कम्प्यूटरीकृत व अपडेट होनी चाहिए। खतौनी में दर्ज कराने का कोई भी प्रकरण लिम्बत नहीं होना चाहिए। लिम्बत वादों /मामलों के लिए उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार स्थलीय निरीक्षण पर अवश्य जायें तभी निस्तारण में तेजी आयेगी ।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारीयों को निर्देिशत किया कि यदि किसी अम्बेडकर ग्राम में पट्टे योग्य जमीन उपलब्ध है तो उसका आवंटन पात्र लाभार्थियों को अवश्य कर दें जिससे कि कोई पात्र लाभार्थी भूमिहीन न रहने पाये।
पट्टो पर अवैध कब्जों करने वालों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराने में देरी न की जाये। इसी प्रकार यदि किसी तालाब पर कोई भी व्यक्ति अवैध कब्जा करना चाहता है तो उसके विरूद्व कार्यवाही में िशथिलता न बरती जाये।
शासन में लिम्बत लोक िशकायतों तथा सूचना का अधिकार अधिनियम के लिम्बत प्रकरणों को अबिलम्व निस्तारण करें, अन्यथा परेशानी बढेगी सभी मजिस्ट्रेट लिम्बत वादों का निस्तारण तेजी से करें। उन्होंने खनिज देय, स्टाम्प एवं निबन्धन सार्वजनिक वितरण प्रणाली, लिम्बत विभागीय/मजिस्ट्रेटी प्रकरणों का अबिलम्व निस्तारण के निर्देश दिये।
ब्ौठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट , उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com