सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस का छात्र निमेष सक्सेना जियोग्राफिक वल्र्ड चैिम्पयनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने सेन्ट फ्रािन्ससको, अमेरिका जायेगा। निमेष को यह सुअवसर नेशनल जियोग्राफिक ओलिम्पयाड, भारत में सफलता प्राप्त करने के बाद हासिल हुआ है। निमेष के साथ नेशनल जियोग्राफिक ओलिम्पयाड, भारत की कोआर्डिनेटर सी0एम0एस0 महानगर तृतीय कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमा सुब्रमणियम तथा सी0एम0एस0 स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अरूणा गुप्ता भी जायेंगी। यह जानकारी सी0एम0एस0 के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि अमेरिका में आयोजित होने वाले इस वल्र्ड चैिम्पयनशिप में विश्व के अनेक देशों की राष्ट्रीय स्तर पर चुनी हुई छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता विश्व भर के छात्रों में भूगोल तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रति दो वर्ष में आयोजित की जाती है। श्री शर्मा ने बताया कि श्रीमती सुब्रमणियम के नेतृत्व में भारतीय छात्र दल ने पहले भी तीन बार वर्ष 2003 में फ्लोरिडा, अमेरिका में, वर्ष 2005 में हंगरी, बुडापेस्ट में तथा अमेरिका के कैलिफोनिZया राज्य के सीवल्र्ड सेण्ट डियागो में वर्ष 2007 में आयोजित हुए नेशनल जियोग्राफिक वल्र्ड चैिम्पयनशिप में प्रतिभाग करने का श्रेय प्राप्त किया है। श्रीमती सुब्रमणियम सी0एम0एस0 द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलिम्पयाड (जियोफेस्ट) तथा नेशनल जियोग्राफिक ओलिम्पयाड की संयोजिका भी हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलिम्पयाड के माध्यम से श्रीमती सुब्रमणियम ने भूगोल विषय में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विश्व भर के छात्रों को पृथ्वी का आकार, आकृति, धरातल, जलवायु, ऋतुओं, भूकम्प, ज्वालामुखी, गर्म होते विश्व पर्यावरण, ओेजोन परत तथा बढ़ते हुए मरूस्थल आदि के बारे में जानने का अच्छा अवसर दिया है। साथ ही मानव जाति के अस्तित्व की सुरक्षा हेतु ईश्वर प्रदत्त धरती के प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग तथा पर्यावरण को साफ-सुथरा तथा हरा-भरा बनाये रखने तथा सन्देश भी विश्व को दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com