बेमौसम बरसात से सैंकडोंे किसान तबाह हो गये हैं। अकोला क्षेत्र में शनिवार की सुबह नगला परमाल, ोडिया, नगला जयराम समेत आधा दर्जन गांव बुरी तरह बारिश की चपेट में आ गये हैं। किसान अग्रसेन सिंह ने बताया कि यहां ओलावृçत्त से आलू और सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश से जनपद के अन्य इलाके ाी प्राावित हुये हैं। किसान आलू की ाुदाई करा रहे हैं, ऐसे में बारिश ने उनके सामने मुसीबत ाडी कर दी है।
बीती रात हुई बारिश के बाद किसान सोच रहे थे कि शनिवार सुबह मौसम साफ हो जायेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दो हते पूर्व हुई बारिश के चलते ाी किसान परेशान रहे थे। बारिश से आलू की ाुदाई 10-1भ् दिन लेट हो गई है। किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें हैं, वे सोच रहे हैं कि साल ार की मेहनत पानी में न चली जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com