दो मेधावी युवा डॉक्टरों की मौत से उन्हें जानने वाले और परिवार के लोग के बुरी तरह से हिल गये हैं। शहर की रहने वाली एक डॉक्टर युवती ने झांसी के मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगा ली तो एक डॉक्टर युवक नसिZग होम के आईसीयू में शनिवार सुबह मृत अवस्था में पडा मिला। युवती अपने कैरियर को लेकर बेहद चिन्तित थी और पीजी में नंबर कम आने से विचलित हो गई थी। युवक की मौत को लेकर चर्चा है कि इसकेे पीछे प्रेम सम्बंध हो सकते हैं। दोनों परिवारों के लोग ाारी सदमे में हैं।
शनिवार सुबह रामरघु हॉçस्पटल में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ0 आसिफ राना पुत्र डॉ0 एनएस राना की सन्दिग्ध हालातों में मौत हो गई। शुक्रवार की रात को वह आईसीयू में ही ड्यूटी ात्म करने के बाद सो गया। सुबह जब काफी देर तक नहीं उठा तो नर्स के रौंगटे ाडे हो गये उसने देाा कि वह मृत अवस्था में पडा था। उसकी मौत के बाद अस्पताल में हडकप मच गया। सूचना पर परिजन ाी वहां पहुंच गये। शव को देाकर वे सदमे में पहुंच गये। हालांकि यह बताया जा रहा है कि पेट में दर्द से मौत हुई, जबकि अस्पतालकर्मी प्रसंगों की ाी चर्चा कर रहे हैं। इधर कमला नगर çस्थत कर्मयोगी एंक्लेव में अमिता विहार कॉलोनी डॉ0 2भ् स्वाति जैन पुत्री महेश जैन की मोत की ाबर ने हर किसी को हिला दिया। वह झांसी के महरानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में थी। शुक्रवार को उसका शव छात्रावास के कमरे में दुपट्टे से लटका मिला। पिता महेश जैन का पहले ही देहान्त हो चुका है। दो ााईयों के बीच वह अकेली थी। स्वाति की मौत की ाबर सुनते ही उनके परिवार में रोष की लहर दौड गई और कुछ बिना सोचे समझे झांसी रवाना हो गये। उसके आवास पर लोग परिजनों के शव को लेकर लौटने का इन्तजार कर रहे थे। झांसी मेडिकल कॉलेज से पता चला कि स्वाति ने कडी मेहनत के बाद इसमें प्रवेश पाया था। लेकिन पीजी परीक्षा में उसके कम नंबर आने जिससे वह काफी परेशान थी। उसने अपनी मा¡ के नाम दर्द ारा पत्र ाी छोडा है जिसमें लिाा है कि कम अंक पाने की वजह से वह ऐसा कदम उठा रही है। कॉलेज प्राचार्य से पूछताछ करने पर पता चला है कि वह करियर कंशियस थी। शायद उसके घर मेें उसकी शादी की बातें चल रही थीं। शायद इस कारण उसने फांसी लगायी हो। इस मामले में कुछ लोग पे्रम पं्रसंगों का मामला बता रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com