पुलिस ने चोरों से 14 मोटरसाइकिलें और 12 सोने की चैन जब्त की
लोगों की नज़र बचाकर मोटरसाइकिल उडाने और चैन स्नेचिंग वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के युवा अपराधियों को पुलिस ने दबोच कब्जे में ले लिया है। इनके कब्जे से पुलिस को चौदह मोटरसाइकिलें और बाहर सोने की चैन बरामद हुई हैं। पकडे गये अपराधी सोने की चेन को देहात क्षेत्र çस्थत नगला प्यारे के रहने वाले राजेश टेंट के मालिक जगदीश प्रसाद को बेचते थे।
थाना हरीपर्वत पर आयोजित प्रेसवार्ता में डीआईजी असीम अरूण ने बताया कि पुलिस को सुनसान ाडे वाहनों को मौका पाकर उठाने और महिलाओं केे गले से झपट्टा मारकर चैन उडाने वाले गिरोह की कई दिनों से तलाश थी। इस समस्या का हल कर दिया गया मुाबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित की। जिसमें थानाध्यक्ष सिकन्दरा सूर्यकान्त द्विवेदी, चौकी इंचार्ज टीपी नगर मनोज शर्मा, डिवीजन चौकी प्राारी कृष्ण नन्दन तिवरी, आरक्षी नोण्ड सिंह, महेश चन्द्र, विमल कुमार, वीरेन्द्र कुमार और रमेश चन्द्र ने सिकन्दरा क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया में दबिश देकर चार अçायुक्तों को गिरतार कर लिया। पकडे गये बदमाश जोगी उर्फ जोगेण्ड पुत्र मानसिंह, हरीबाबू पुत्र ओमप्रकाश, ब्रजेश शर्मा पुत्र हरीशंकर निवासी शिवनगर, शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले बताये गये हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने लूट की 14 मोटरसाइलि और 12 सोने की चैन बरामद की हैं। डीआईजी असीम अरूण ने बताया कि पकडे गये अçायुक्तों से पूछताछ कर चोरी का माल ापाने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com