उ0प्र0 भाजपा प्रदेश कार्यसमीति मे पारित हुई कृषि प्रस्स्ताव की चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्राी सत्यदेव सिंंह ने बताया बदले हुए परिवेश मे काग्रेस की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है । सहयोगी दल काग्रेंस का साथ छोड रहे है और काग्रेंस अपने कुकर्मो से जा रही है आने वाले चुनाव मे तीसरे मोर्चेका विघटन तय है । उन्होने कार्यसमीति मे पारित कृषि प्रस्ताव के मुख्य बिन्दु पर चर्चा करते हुए बताया हमारी मांग है किसानो को कृषि उपकरणो की खरीद पर 3 प्रतिशत व्याज पर ऋण उपलव्ध कराया जाय । रसायनिक खाध पर दी जाने वाली सब्सीडी उर्वरक कम्पनी के बजाए किसानो को दी जाए। भूमि अधिग्रहण नियम बदला जाए । जमीन की खरीद मे सरकार बिचाोलिए की भूमिका न अदा करे । क्रेता सीधे किसानो से जमीन का सौदा करे । उन्होंने किसानों की दुर्दशा की चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुंसार पिछले पॉच वर्ष में गरीबी बेरोजगारी और ऋण की वजह से उत्तर प्रदेश में 3500 किसान आत्महत्या कर चुके हैं सरकार की यह संवेदनशूनयता अतिदु:खद और निन्दनीय है
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि एक मार्च को उ. प्र. भाजपा. के सांसदों , विधायको ं एवं नेताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल श्री कलराज मिश्र, श्री विनय कटियार, प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही तथा नेता विधान मण्डल दल श्री ओम प्रकाश सिंह , सांसद लाल जी टण्डन आदि प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में स्थानीय निकाय विधेयक को निरस्त करने हेतु राष्ट्रपति से मिल कर मॉंग करेगे ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही ने इस अवसर पर मुजफरनगर में 11 मार्च 2011 को अतिपिछड़ों की एक विशाल रैली के आयोजन की घोषणा की जिसके संयोजक ब्रह्मपाल सिंह , चतर सिंह , एवं करन सिंह सैेनी होंगे रैेली को माननीय राजनाथ सिंह प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही और हुकुम सिंह सम्बोधित करे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com