शासन द्वारा कबीर पुस्कार योजना के अन्तर्गत जनपद के पात्र व्यक्तियों के पुरूस्कार हेतु प्रस्ताव 31 मार्च 2011 तक भिजवाने के निर्देश दिये है। अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 1990 में कबीर पुरस्कार योजना शुरू की गई थी जिसके अन्तर्गत तीन श्रेणियों में कबीर पुस्कार राश्ट्रीय पुरस्कार घोशित किया गया । उन्होंने बताया कि श्रेणी-एक- के लिए दो लाख रूपये , श्रेणी-दो के लिए एक लाख रूपये तथा श्रेणी तीन के लिए पचास हजार रूपये, प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
यह पुरस्कार किसी भी व्यक्ति को जीवन के खतरे की परिस्थितियों में प्रदिशZत शारीरिक/नैतिक साहस के उत्कृश्ट कार्यो के लिए प्रदान किया जायेगा। इनमें साम्प्रदायिक दंगो के दौरान दूसरे सम्प्रदाय के सदस्यो के जीवन एवं सम्पत्ति को बचाना अथवा जातीय दंगो के दौरान दूसरी जाति के सदस्यों के जीवन एवं सम्पत्ति को बचाना अथवा नृजातीय संघशोZ के दौरान दूसरे नृजातीय समूह के सदस्यों के जीवन एवं सम्पत्ति को बचाना है।
इस पुरस्कार सम्बन्ध में अधिक जानकारी तथा नामांकन हेतु आवेदन का प्रारूप कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक अथवा अपर जिलाधिकारी (नगर) के कार्यालय में न्याय सहायक-3 अनुभाग से प्राप्त कर सकते है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com