उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं लोक निर्माण मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अभियन्ताओं को निर्देश दिए है कि वे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में निर्धारित मानकों की अनदेखी न करने दें। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों को संरक्षित रखने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि किसानों को उवर्रकों की आपूर्ति तथा समुचित सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
श्री सिद्दीकी ने यह बात आज जनपद हरदोई में आर0ई0एस0 की 48, सिंचाई की 12 एवं पी0डब्लू0डी0 विभाग की 135 कुल 195 सड़कों एवं अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण के अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों को शहरों से जोड़ने के लिये मुख्य सड़कों को युद्ध स्तर पर सीसी रोड एवं सम्पर्क मार्गों के निर्माण से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वषोZं से उपेक्षित गांवों को भी वर्तमान सरकार ने विकास की दौड़ में शामिल किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को आम गरीब जनता तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वे सभी अम्बेडकर गांवों के साथ अन्य गावों में भी जो निर्माण एवं विकास कार्य अधूरे रह गये हों उन्हें तत्काल मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें। उन्हांने उपस्थित जनता से कहा कि शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचाया जायेगा और सभी के साथ समान न्याय किया जायेगा।
लोक निर्माण मन्त्री ने कहा कि सरकार किसानों के हितों को किसी भी स्तर पर अनदेखी नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा कि किसानों को समुचित मात्रा में उवर्रक उपलब्ध हो इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गये है। उन्होंने कहा कि किसानों को अनुदान पर दिये जाने वाले उपकरणों एवं बीजों के वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जाये। उन्होंने इस अवसर पर 50 प्रतिशत अनुदान पर मिनी किट एवं दवा छिड़कने वाली मशीन का वितरण किसानों के बीच किया। लोकापर्ण अवसर पर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री श्री अब्दुल मन्नान, परती भूमि विकास मन्त्री श्री रामपाल वर्मा, जनप्रतिनिधियों सहित लोक निर्माण, सिंचाई, कृषि एवं आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com