Categorized | लखनऊ.

आज 08 जनपदों केे 121 घरों में खाद्य पदार्थों के नमूनों का हुआ परीक्षण

Posted on 25 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´के तहत अब तक कुल 3938 घरों में दूध एवं खाद्य पदार्थो के नमूनों का परीक्षण किया गया। वहां जिसमें 17 नमूनों में मिलावट पाई गई।
यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ अभियान के तहत आज कुल 08 जनपदों- बुलन्दशहर में 17, बस्ती में18, गोरखपुर में 12, बान्दा में 09, जालौन में 27, ललितपुर में 13, प्रतापगढ़ में 14 एवं लखीमपुर खीरी में 11 घरों के दूध, दाल, चावल, आटा, सब्जी, खाद्य तेल एवं मसालों की जांच की गई। इस प्रकार आज कुल 121 घरों के दूध एवं ,खाद्य पदार्थोेंं की जांच की गई जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दे सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी और शिकायत सही पाये जाने पर मिलावटखोरों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई भी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in