देश की 17 टीमें प्रतियोगिता में शामिल
उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर के तत्वावधान में आज तीन दिवसीय 37वीं अखिल भारतीय विद्युत परिशद शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री आलोक टण्डन द्वारा टेबल टेनिस कॉम्प्लेक्स के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया।
इस तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में देश की 17 टीमें-महाराश्ट्र कीे जैनको, डिस्काम एवं ट्रांस्को, आंध्रप्रदेश की जैनको एवं ट्रांस्को तथा हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली, पिश्चम बंगाल, हिमांचल, मध्य प्रदेश, टाटापावर, रिलाएन्स मुम्बई भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता का समापन एवं पारितोशिक वितरण समारोह आगामी 26 फरवरी को अपरान्ह 4:00 बजे किया जायेगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री नवनीत सहगल तथा वििशश्ट अतिथि संयुक्त प्रबन्ध निदेशक श्री धीरज साहू एवं निदेशक (वित्त) श्री एस.के.अग्रवाल होंगे।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के वििशश्ट अतिथि एवं प्रबन्ध निदेशक माध्यांचल विद्युत वितरण निगम श्री प्रॉजल यादव एवं निदेशक (तकनीकी) राज्य विद्युत निगम लिमिटेड, श्री पी.के.अग्रवाल एवं देशभर से आये शतरंज के खिलाड़ी एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com