प्रदेश सरकार द्वारा वशZ 2011-12 हेतु डा0 अम्बेडकर ग्रामों के चयन एवं कार्ययोजना के सम्बंध में गत 17 जनवरी को जारी शासनादेश में आंिशक संशोधन किया गया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव अम्बेडकर ग्राम श्री बलविन्दर कुमार द्वारा दी गई है। उनके द्वारा समस्त सम्बंधित विभागों के प्रमुख सचिवों तथा मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को भेजे गये परिपत्र में निर्देश दिये गये हैं कि वशZ 2011-12 में डा0 अम्बेडकर ग्रामों का चयन वशZ 2001 की जनगणना के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी वाले ग्रामों को अनुसूचित जाति/जनजाति की जनसंख्या के अवरोही क्रम में क्रमबद्ध करते हुए जनपदों को आनुपातिक रूप से आवंटित ग्रामों का चयन किया जाय। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि ग्रामों के चयन में इस बात का ध्यान रखा जाय कि उस ग्राम की कुल आबादी 250 से कम न हो।
श्री बलविन्दर कुमार ने कहा है कि संशोधित सूची विभागीय वेबसाइट hittp://agvv.up.nic.in पर उपलब्ध है उसका भलीभान्ति परीक्षण कर यह देख लिया जाय कि चिन्हाकित ग्रामों में से कोई ग्राम शहरी क्षेत्र की सीमा के अन्दर तो नहीं आ गया है अथवा पूर्व वशोZं में सन्तृप्त तो नहीं किया जा चुका है या किसी कारणवश असाध्य घोशित किया जाना है। ऐसे ग्रामों की सूचना एक सप्ताह के अन्दर शासन को उपलब्ध कराई जाय।
प्रमुख सचिव अम्बेडकर ग्राम ने निर्देश दिये हैं कि चयनित डा0 अम्बेडकर ग्रामों में संचालित कार्यक्रमों की कार्ययोजना 15 मार्च तक विभागीय ई-मेल agvvlko@yahoo.com पर उपलब्ध करा दी जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com