समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा मुख्यमन्त्री द्वारा कल 21 फरवरी,2011 तानाशाही पूर्ण ढंग से बसपा के बाहरी गुण्डो से विधान सभा के अन्दर चन्द मिनटों में वार्शिकबजट पारित कराने, विधायकों से अभद्रता और बलपूर्वक उनका सदन से बाहर निकलवाने तथा लोकतन्त्र की धज्जियां उड़ाते हुए विरोध की आवाज दबाने के लिए समाजवादी पार्टी के शान्तिपूर्ण कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के खिलाफ आज राजधानी सहित पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदशZन किया। प्रदशZन के दौरान जगह-जगह धरना दिया गया और मुख्यमन्त्री मायावती के पुतले फूंके गए। पुलिस ने कई स्थानों पर बल प्रयोग किया और गिरफ्तारियां की। नगरपालिका अधिनियम में जनता द्वारा चुनाव के अधिकार को समाप्त करने के संशोधन बिल का समाजवादी पार्टी के विधायक सदन में विरोध कर रहे थे इस विरोध में दबाने के लिए आनन फानन में पूरा बजट चन्द मिनटों में पिारत कराकर लाकतन्त्र की हत्या की गई है।
राजधानी लखनऊ में समाजवादी युवा संगठनों के नौजवानों ने डा0 अम्बेडकर के स्मारक पर पहुंच कर Þलोकतन्त्र हत्यारी सरकार मुर्दाबाद, लूट, हत्या, बलात्कार ये है मायावती सरकारÞ के नारों के साथ मुख्यमन्त्री का पुतला गुब्बारों के साथ उड़ा दिया। गुब्बारों पर सरकार विरोधी नारे लिखे हुए थे।
जनपदो में आज धरना प्रदशZन के साथ मुख्यमन्त्री के पुतले फूंककर मायावती सरकार द्वारा लोकतन्त्री संस्थाओं की हत्या की साजिशों के प्रति विरोध व्यक्त किया गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की कटु निन्दा की गई। जनपदो में मुख्य रूप से मिर्जापुर में जिलाध्यक्ष श्री आशीश यादव, मेरठ में श्री जयवीर सिंह, गोरखपुर में श्री शहाब अंसारी, आजमगढ़ में श्री अखिलेश यादव, फतेहपुर में जिलाध्यक्ष श्री समरजीत सिंह, शाहजहॉपुर में श्री प्रदीप पाण्डेय,बदायूं में श्री बनवारी सिंह यादव, आगरा में श्री जितेन्द्र वर्मा तथा नगर अध्यक्ष श्री वाजिद निसार, गाजीपुर में श्री रामाधारी यादव, वाराणसी में जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश मिश्रा तथा नगर अध्यक्ष श्री राकेश जैन, देवरिया में श्री रामइकबाल यादव, फैजाबाद में जिलाध्यक्ष श्री जयशंकर पाण्डेय युवा नेता श्री पवन पाण्डेय, मऊ में जिलाध्यक्ष अल्ताफ अंसारी, कुशीनगर में श्री राम अवध यादव, गोण्डा में श्री महफूज खॉ, इटावा में जिलाध्यक्ष श्री अशोक यादव, मैनपुरी में जिलाध्यक्ष श्री खुमान सिंह वर्मा, बिजनौर में जिलाध्यक्ष श्री मूलचन्द्र चौहान तथा बहराइच में जिलाध्यक्ष श्री रामहशZ यादव के नेतृत्व में धरना/प्रदशZन किया गया। वाराणसी तथा आगरा में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया।
सरकार की तानाशाही तथा भ्रश्टाचार के खिलाफ कल विधान भवन के सामने प्रदशZन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण ढंग से लाठीचार्ज किया जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हो गए थे। इनमें कई को गम्भीर चोटे आई हैं।
नेता विरोधी दल श्री िशवपाल सिंह यादव ने आज लखनऊ में मेयो हािस्पटल (गोमतीनगर) तथा लाल हािस्पटल (कृश्णानगर) में जाकर घायल समाजवादी नेताओं/कार्यकर्ताओं का हालचाल लिया और उनके उपचार की सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिए। मेयो हािस्पटल में श्री राजा चतुर्वेदी और लाल हािस्पटल में श्रीमती मुन्नी पाल एवं नईमा बानो भर्ती है जिन्हें काफी चोटें लगी हैं। इसके अतिरिक्त कल के प्रदशZन में सर्वश्री सुशील दीक्षित, विजय सिंह यादव, अनीता श्रीवास्तव, बीर बहादुर सिंह, भी घायल हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com