सत्य सुकृति सामाजिक शैक्षिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष कमल सिंह व केाशाध्यक्ष राधा विश्वकर्मा के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के लिये हजारों महिलाओं ने नगर कोतवाली का घेराव कर ं पीड़ित महिलाओं ने सी ओ सिटी िशव बहादुर प्रंसाद को अपने ठगे जाने का प्रार्थना पत्र दिया। उक्त संस्था की महिलाओं का कहना है कि एक हजार जमा करने नर कहा गया कि यदि छ: माह के अन्दर चार और महिलाओं के द्वारा एक-एक हजार जमा करवा दोगी तो संस्था प्रति माह एक हजार रूपये भुगतान करती रहेगी तथा यदि छ: माह में चार सदस्यों को संस्था में नहीं जोड़ पाती हो तो छ:-छ: माह में तीन-तीन हजार रूपये संस्था तुम्हें भुगतान करती रहेगी। पुलिस उपाधीक्षक नगर के सामने अपने ठगे जाने की लिखित तहरीर हजारों महिलाओं ने दी। जिस पर सीओ सिटी का कहना है कि पुलिस शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर पैसे का भुगतान कराने का प्रयास करेगी । महिलाओं का कहना था कि कमल सिंह व राधा विश्वकर्मा ने ठगी कर उनसे हजारों रूपयें ऐंठ लिये है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व 14 फरवरी को भी महिलाओं ने कोतवाली का घेराव किए थी। जिस पर नगर कोतवाल ने अपनी जान छुड़ाने की भरपूर कोिशश करते हुए कहा था कि अभी नगर कोतवाली प्रभारी का पदभार ग्रहण किये कुछ ही दिन हुए हैं मुझे मौका दो मैं मामले को समझकर कार्यवाही करेंगें। उसी परिप्रेक्ष्य में आज सुबह करीब 10 बजे से ही हजारों महिलाओ ने कोतवाली आकर घेरकर जानकारी लेने पहुंच गई। इन लोगो का कहना था कि ठगी करने वाले लोगो पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो। महिलाओं की भीड़ देख नगर कोतवाल को पसीना आ गया और उन्होंने मामले की जानकारी सीओसिटी को न्दी। सीओसिटी ने किसी तरह महिलाओं को समझाबुझा कर दुबारा प्रार्थना पत्र लिया और शीघ्र की आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com