मोटर दुघZटना प्रतिकर मामलों में पूर्व परीक्षण गोश्ठी 24 फरवरी को होगी
पीठासीन अधिकारी नियत वादों की सूची 21 फरवरी तक भिजवायें
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 27 फरवरी 2011 रविवार को प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक दीवानी न्यायालय परिसर में वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मोटर दुघZटना प्रतिकर के वादों को विशेश रूप से सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करवाया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस लोक अदालत में परिवार न्यायालय के बाद, दीवानी वाद, कारपोरेशन अपीले , वन विभाग, उपभोक्ता फोरम तथा फौजदारी के वादों का निस्तारण भी सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश प्रकाश ने बताया कि इसी प्रकार सभी तहसील मुख्यालयों पर समस्त ए.डी.एम., एस.डी.एम., चकबन्दी अधिकारी (बदोवस्त) मामले भी 27 फरवरी को प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक लोक अदालत आयोजित करके सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित किये जायेगें।
मोटर दुघZटना प्रतिकर के मामलों के निस्तारण हेतु पूर्व परीक्षण गोश्ठी 24 फरवरी 2011 को लंच के बाद दीवानी परिसर स्थित सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।
उन्होंने सम्बन्धित पीठासीन अधिकारियों से अनुरोध किया है कि नियत किये गये वादों की सूची 21 फरवरी 2011 तक आवश्यक रूप से भिजवाना सुनििश्चत करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com