सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आयोजित “ओपेन डे समारोह´´ में नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। समारोह की खास बात रही कि इसमें सी.एम.एस. के अलावा अन्य विद्यालयों के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने भी बड़े उत्साह से भागीदारी की और अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए आयोजित नृत्य प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं कविता प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से अभिभावकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया और अपने बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा से उत्साहित अभिभावकों ने भी तालियां बजाकर नन्हें कलाकारों का खूब उत्साहवर्धन किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वधर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ।
इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी ने कहा कि सी.एम.एस. बालकों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्याित्मक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं सन्तुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है। हमारा का प्रयास है कि प्रत्येक बालक की मन:स्थिति एवं आदत इस प्रकार की बन जाये कि वे पूर्ण मनोयोग एवं पूर्ण समर्पण की भावना से अपने कार्य में निरन्तर चिन्तन, मनन और अविरल प्रयास कर चरम सीमा तक पहुंचे बिना चैन की सांस न लें। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है। हमें बालक को जड़ से मजबूत बनाना है और इसके लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा देनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माता-पिता व अभिभावक को यह समझना चाहिए कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का उपहार है और बच्चे को समाज को आदर्श नागरिक बनाकर हम परमात्मा की ही सेवा करते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com