कांग्रेस पार्टी के सिद्धान्तों, नीतियों, कार्यक्रमों में आस्था एवं कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, राष्ट्रीय सचिव श्री परवेज हाशमी, कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी के समक्ष श्री मनोज मौर्या के नेतृत्व में श्री राजेश वर्मा(मौर्या) आर.एस.पी. छोड़कर अपने सैंकड़ों समर्थकोंं के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमन्त्री स्व0 वीर बहादुर सिंह के छोटे पुत्र श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह ने भी कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर आर.एस.पी. छोड़कर श्री राजेश वर्मा(मौर्या) के साथ श्री योगेश मौर्या निदेशक साधन सहकारी समिति, समेसी, लखनऊ, श्री सन्त शरण मौर्या, निदेशक साधन सहकारी समिति समेसी, लखनऊ, श्री रामकुमार यादव, श्री अनुपम शुक्ला, श्री अम्बरीश मौर्या, मोहम्मद जूहर सहित सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रवक्ता ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कंाग्रेस नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि इन लोगों के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में पिछड़ों, दलितों का रूझान कंाग्रेस की ओर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को काफी लाभ मिलेगा।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर विधायक श्री संजीव दरियाबादी, श्री संजय कपूर, श्री पंकज मलिक, श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री विनोद चतुर्वेदी, डा0 आर.पी. त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com