भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश सरकार द्वारा आज पेश किये गये वित्तीय वर्ष वर्ष 2011-12 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि-
1. बजट से समाज के हर वर्ग में निराशा हुई है।
2. जब पूरे प्रदेश में चारों ओर महिलाओं पर अत्याचार की बाढ़ आई है तब भी राज्य की महिला मुख्यमन्त्री ने इनकी सुरक्षा की अनदेखी कर दी र्षोर्षो
3. बेराजगारी से परेशान युवा राज्य से पलायन कर रहे हैं किन्तु बजट में युवाओं की रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं की गई।
4. गन्ने के भुगतान की व्यवस्था के लिए बजट में धन बढ़ाने का दावा करने वाली सरकार यह नहीं बता पा रही कि किसानों का पिछला भुगतान कब और कैसे मिलेगा र्षोर्षो
5. विद्युत की मांग प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है किन्तु विद्युत उत्पादन बढ़ाये जाने की व्यवस्था का कोई प्रावधान बजट में नहीं है।
6. कृषि उत्पादन व सिंचाई व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार पूरे तौर पर विफल रही है। बजट में कृषि उत्पादन व सिंचाई व्यवस्था के लिये कोई ठोस प्रावधान नहीं किये गये हैं।
7. मुर्तियों और पाकाZे के रखरखाव पर 122 करोड़ रू0 के खर्च का प्रावधान करने वाली सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े बुन्दलेखण्ड के विकास के लिए मात्र 109 करोड़ रू0 व पूर्वाचल के लिए 291 करोड़ रू0 का ही प्रावधान किया जिससे स्पष्ट होता है कि सरकार की प्राथमिकता में प्रदेश का विकास नहीं है।
8. प्रदेश में जर्जर कानून-व्यवस्था के कारण कोई नया पूंजी निवेश नहीं हो रहा है सरकार ने इस दिशा में कोई पहल नहीं कि जिसके कारण पूंजी निवेश की सम्भावना बनती और बेरोजगारों को रोजगार की अवसर प्राप्त होते।
9. बजट से स्पष्ट प्रतीत होता है कि बसपा सरकार के ऐजेण्डे में शामिल भ्रष्टाचार को और बढ़ावा मिलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com