बीते आठ माह से जिले की बागडोर संाालने वाले जिलाधिकारी अमृत अçाजात को शासन ने उन्हें मण्डलायुक्त बनाया है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को मीडिया के साथ शेयर किया।
कमिश्नरी साागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि बीते आठ माह में जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए उन्हें आगरा के शहरी व ग्रामीण परिवेश को करीब से जानने और समझने का मौका मिल। इस दौरान तमाम विकास कायोंü सम्बंधी योजनाओं पर अमल कराया। कमिश्नर के पद अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मण्डल में पर्यटन का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए आगरा और मथुरा के पर्यटन स्थलों को इस कडी में बांधा जायेगा कि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों की उपçस्थति दर्ज हो। इसके अलावा जैनर्म के तहत विकास कायोंü को कराकर उनकी समीक्षा की जायेगी।
नवनियुक्त कमिश्नर श्री अçाजात ने बताया कि आगरा विकास प्राधिकरण में ठण्डे बस्ते में पडी विकास से सम्बंधित योजनाओं पर अमल कराया जायेगा। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के çालाफ कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com