राष्ट्रीय लोकदल देश में व्याप्त महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 09 फरवरी को प्रदेश के पूर्वान्चल, बुन्देलखण्ड और मध्य उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना व प्रदर्शन करेेगा। यह घोषणा राष्ट्रीय लोकदल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने आज लखनऊ में की। उन्होंने इस सम्बन्ध में पूर्वी, मध्य व बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जोनल, मण्डल, जिला व शहर अध्यक्षों को अपने-अपने जनपदों में महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाने का निर्देश दिया है।
राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे एडवोकेट ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल की सभी जिला इकाईयां 09 फरवरी को अपने-अपने जनपदों में धरना देकर खाद्यान्न और जरूरी वस्तुओं में वायदा कारोबार पर रोक लगाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सर्वसुलभ करने, एफ0सी0आई0 के गोदामों में रखे हुए अनाज को जनता में बी0पी0एल0 दर से बांटने, जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने, खाद, बिजली, पानी उचित दर पर देने, पेट्रोलियम पदार्थो को नियन्त्रण मुक्त करने के आदेश को वापस लेने, कृषि उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने की मांग प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में करेंगे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के निर्देश पर इन्हीं मुद्दों को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में राष्ट्रीय लोकदल की जिला इकाईयों ने धरना व प्रदर्शन किया। जिसमें बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ओर आमजनों ने भाग लेकर महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com