उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन एवं बान्दा के सदर विधायक विवेक कुमार सिंह ने आज यहां जारी बयान में बान्दा निवासी श्री संजीव अवस्थी के ऊपर झूठे आरोप लगाकर लखनऊ हवाईअड्डे से पकड़कर कानुपर में जिस तरह जारी नोटों के साथ गिरफ्तार कराया है वह नादिरशाहीराज का जीता जागता एक नमूना है।
श्री सिंह ने कहा कि श्री संजीव अवस्थी हिम्मत वाला व्यक्ति है जिसने खनन नीति के खिलाफ आवाज ही नहीं बुलन्द की बल्कि मा0 उच्च न्यायालय व मा0 उच्चतम न्यायालय तक कानूनी लड़ाई लड़ी है। ताज कारीडोर मामले में वह खुलेआम पैरोकारी कर रहे थे जिसकी वजह से उ0प्र0 की राजनीति में भूचाल सा आने लगा था, उनको कई बार पहले धमकियां दी गई, इसके बाद जब वह नहीं माने तो उन्हें जाली नोटों के साथ गिरफ्तार कराया गया। बान्दा जनपद में खनन व जमीनोें के कई मामलों में लोगों को प्रताड़ित किया गया है। झूठे आरोप लगाकर जेलों में बन्द कराया गया है।
श्री सिंह ने कहा कि पूरा बुन्देलखण्ड जानता है कि किस तरीके से बसपा सरकार के मन्त्री व सफेदपोश लोगों ने अपने परिवार के साथ बान्दावासियों को लूटा है और आज अरबों की सम्पत्ति के मालिक बन बैठे हैं। संजीव अवस्थी के परिवार व उनको मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं वह जमीन्दार घराने के हैं। जिस तरीके से उनको गिरफ्तार किया गया उसकी कोई मिसाल नहीं है।
श्री सिंह ने कहा कि संजीव अवस्थी को पकड़ने के लिए उस दरोगा का इस्तेमाल किया गया जिसने सांसद श्री अमर सिंह पर भी झूठी एफआईआर की थी। उ0प्र0 में केवल वही दरोगा है जो इस सरकार के कारनामों में योगदान करता है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच कराने के लिए यह मामला सी.बी.आई. को सुपुर्द कर देना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com