उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज दिनांक 31 जनवरी 2011 को राजभवन में महामहिम राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी से मिला। पत्रकारों की समस्याओें से अवगत कराते हुए मांग पत्र दिया। पत्रकारों के उत्पीड़न/हमला करने वालों के विरूद्ध एक विशेश कानून बनाये जाने की मांग की। प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष अब्दुल वहीद, महामन्त्री अजय वर्मा, सचिव जुबैर अहमद, उपाध्यक्ष एम0एम0 मोहसिन, संरक्षक पंचमलाल वर्मा ‘ाामिल थे।
(1) पत्रकारों पर हमला/ उत्पीड़न करने वालों के विरूद्ध विशेश कानून `पत्रकार उत्पीड़न एक्ट´ बनाकर कार्रवाई की जाये एवं मान्यताप्राप्त पत्रकारों के आकिस्मक मृत्यु पर परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाये।
(2) मान्यताप्राप्त पत्रकारों के इलाज हेतु एस.जी.पी.जी.आई. में कोश स्थापित किया जाये जिससे मान्यताप्राप्त पत्रकारों का नि:शुल्क इलाज हो सके।
(3) ‘ाासन स्तर पर गठित प्रेस मान्यता समिति में एसोसिएशन के दो सदस्यों को ‘ाामिल किया जाये।
(4) लखनऊ से मान्यताप्राप्त पत्रकार के प्रेस मान्यताकार्ड पर ही सचिवालय/एनेक्सी प्रवेश मान्य किया जाये।
(5) अन्य जनपदों की भान्ति लखनऊ में `लखनऊ प्रेस क्लब´ हेतु अनुदान एवं स्थान उपलब्ध कराया जाये।
(6) पूर्व की भान्ति जिला मान्यताप्राप्त पत्रकारों के दुघZटना ग्रस्त होने पर बीमा व्यवस्था का प्राविधान किया जाये।
(7) लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को एक वशZ में कम से कम 12 विज्ञापन प्रदान किया जाये।
(8) जनपद के मान्यताप्राप्त पत्रकारों को रियाअती दरों पर भूखण्ड आवंटित किये जायें।
(9) प्रदेश के सभी जनपदों में जिला स्तर पर पत्रकार उत्पीड़न निरोधक कमेटी बनायी जाये जिसमें उ.प्र. जिला मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सम्मिलित किया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com