शहर में जहां देाते गड्ढे ही गड्ढे नज़र आते हैं। जिसके जहां मन में आता है, वहीं गaे ाोद देता है। कोई ाी संस्था अथवा व्यçक्त इसकेे लिए परमिशन लेने का कष्ट ाी नहीं उठाता है। लेकिन अब अपनी मर्जी से गुड्ढा ाोदना आपको ाारी पड सकता है। नगरायुक्त ने अपने अधीनस्थों को सडकों को ाराब करने वालों पर पैनी नज़र राने के आदेश दिये हैं।
शहर में अधिकांश टेलीकॉम एजेंसियों केबल बिछाने के लिए रात के समय सडकों को ाोद देती हैं। अब यह काम एजेंसियों मशीनों के द्वारा करने लगी है। इसके कारण सडक के साथ-साथ नवनिर्मित साइड पटरी ाी क्षतिग्रस्त हो जाती है। नगरायुक्त विनय शंकर पाण्डेय के आदेश पर रात के समय चलाये गये जांच अçायान में रिलायंस कयुनिकेशन लिमिटेड विजयनगर, आइडिया सेल्यूलर लिमिटेड पुलिस लाइन, ाारतीय एयरलेस लिमिटेड सेमरी का ताल, एयरसेल लिमिटेड होटल अमर विलास, डिजी केबल नेटवर्क नामनेर एवं टोरंट पावर लिमिटेड कमलानगर दोषी पाई गई। यह साी एजेंसिया¡ बिना अनुमति के रोड कटिंग कर केबल बिछाने का काम कर रहे थीं। निगम ने मौके से मिले फाइबर ऑçप्टकल एवं अन्य सामान को जब्त कर हजारों रूपये का डिमाण्ड नोटिस थमा दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि एजेçन्सयों द्वारा कृत्व को दोहराया गया तो निगम उन्हें काली सूची में डाल देगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com